20 रुपये से सस्‍ता ये पेनी स्‍टॉक एक दिन में 10% उछला, लगा अपर सर्किट, एक ऐलान से गोली की तरह भागा

Onelife Capital Advisors के शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में उड़ान भरते नजर आए. इसमें 10 फीसदी तक का उछाल देखने को‍ मिला. जिसके चलते इसमें अपर सर्किट लग गया. 20 रुपये से कम कीमत वाले इस शेयर में क्‍यों आई तेजी जानें वजह.

Onelife Capital Advisors के शेयरों में लगा अपर सर्किट Image Credit: money9 live

Penny Stock: एडवाइजरी और कमोडिटी ब्रोकिंग सेवाएं देने वाली कंपनी Onelife Capital Advisors Limited के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर 10% उछाल के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गए. शुक्रवार को इसके शेयर ₹13.95 पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस ₹12.67 से 10% ऊपर है. इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर ₹17 करोड़ है.

कंपनी के शेयरों में ये तेजी कंपनी की दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजों के बाद आई. 20 रुपये से सस्‍ता ये पेनी स्‍टॉक एक हफ्ते में करीब 16 फीसदी उछल चुका है. वहीं 6 महीने में इसने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि साल भर में इस स्‍टॉक ने 9% से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले एक महीने में 4% की रिकवरी देखने को मिली है. जबकि 5 साल में इसने 149 फीसदी का रिटर्न दिया है.

तिमाही नतीजे दमदार, बढ़ा रेवेन्‍यू

कंपनी ने गुरुवार, 30 अक्‍टूबर को अपने Q2 FY26 के वित्तीय नतीजे जारी किए. इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्‍यू ₹3.86 करोड़ रहा, जो Q1 FY26 के ₹0.85 करोड़ के मुकाबले 354% की शानदार बढ़त दर्ज. वहीं, पिछले साल की समान तिमाही (Q2 FY25) के ₹1.52 करोड़ की तुलना में 154% की साल-दर-साल (YoY) बढ़त दर्ज की गई है.

नुकसान बढ़ा, लेकिन सालाना आधार पर सुधार

हालांकि कंपनी को इस तिमाही में ₹4.83 करोड़ का नेट लॉस हुआ, जो पिछली तिमाही के ₹0.52 करोड़ की तुलना में 823% ज्यादा है. लेकिन साल-दर-साल आधार पर यह नुकसान लगभग 29% कम हुआ है, क्योंकि Q2 FY25 में नेट लॉस ₹6.8 करोड़ था.

यह भी पढ़ें: Lenskart vs Groww IPO से किसके मालिक कमाएंगे ज्‍यादा, मुनाफा इतना कि खरीद लें 4102 किलो तक सोना

IPO से जुटाई थी रकम

Onelife Capital Advisors एडवाइजरी सर्विसेज, कमोडिटी ब्रोकिंग, ट्रेडिंग और इससे संबंधित बिजनेस में सक्रिय है. कंपनी ने सितंबर-अक्टूबर 2011 के बीच अपना IPO लॉन्च किया था, जिसके ज़रिए ₹36.85 करोड़ जुटाए गए. उस वक्त कंपनी ने 33,50,000 इक्विटी शेयर्स जारी किए थे जिनकी फेस वैल्यू ₹10 और इश्यू प्राइस ₹110 प्रति शेयर था. यह पब्लिक इश्यू 1.51 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था, जिसमें रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी सबसे ज़्यादा (2.32 गुना) रही थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.