बोनस इश्यू मूव के बाद रॉकेट बना ये पेनी स्टॉक, कीमत 10 रुपये से कम; दे चुका है 1200% से अधिक रिटर्न
Multibagger Stock: साल-दर-साल (YTD) के आधार पर कंपनी के शेयर 2025 में 71.46 फीसदी बढ़े हैं, लेकिन पिछले एक महीने में 15.52 फीसदी नीचे हैं. कंपनी ने 20 नवंबर 2025 को दोपहर के मार्केट सेशन में अपने बोनस इश्यू अपडेट की घोषणा की. शेयर ने पिछले एक साल में 180 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.
Multibagger Stock: 25 फीसदी स्टेक सेल अपडेट और आने वाले बोनस इश्यू मूव के बाद गुरुवार 20 नवंबर 2025 को ट्रेडिंग सेशन के दौरान प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज (Pro Fin Capital Services) के शेयर की कीमत 8 फीसदी से अधिक बढ़ी. गुरुवार को प्रो फिन कैपिटल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने घोषणा की कि कंपनी बुधवार, 26 नवंबर 2025 को अपनी बोर्ड मीटिंग करेगी, जिसमें आने वाले बोनस इश्यू और एक्सीलेंस क्रिएटिव लिमिटेड, हांगकांग से मिले लेटर ऑफ इंटेंट पर विचार किया जाएगा.
प्रो फिन कैपिटल में हिस्सेदारी की बिक्री
14 नवंबर 2025 को प्रो फिन कैपिटल ने घोषणा की कि कंपनी को एक्सीलेंस क्रिएटिव लिमिटेड, हांगकांग से एक लेटर ऑफ़ इंटेंट (LOI) मिला है, जिसका मकसद प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदना है. कंपनी ने अपनी फाइलिंग के ज़रिए स्टॉक एक्सचेंज को बताया, ‘एक्सीलेंस क्रिएटिव लिमिटेड ने 22 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की प्रस्तावित कीमत पर प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड की इक्विटी शेयर कैपिटल का 25 फीसदीतक खरीदने की संभावना तलाशने का अपना नॉन-बाइंडिंग इरादा बताया है.’
प्रस्तावित कीमत
अगर मंजूरी मिल जाती है, तो स्टेक सेल 22 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की प्रस्तावित कीमत पर होगी, जो जरूरी ड्यू डिलिजेंस और रेगुलेटरी मंजूरी पर निर्भर करेगा. हालांकि, कंपनी ने यह भी बताया कि LOI किसी भी पार्टी के लिए प्रो फिन कैपिटल स्टेक सेल को आगे बढ़ाने के लिए कोई बाइंडिंग कमिटमेंट नहीं है.
प्रो फिन कैपिटल शेयर प्राइस ट्रेंड
गुरुवार के स्टॉक मार्केट सेशन के बाद प्रो फिन कैपिटल का शेयर प्राइस 8.74 फीसदी बढ़कर 8.71 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछली बार मार्केट बंद होने पर यह 8.01 रुपये था. कंपनी ने 20 नवंबर 2025 को दोपहर के मार्केट सेशन में अपने बोनस इश्यू अपडेट की घोषणा की. प्रो फिन कैपिटल के शेयरों ने पिछले पांच सालों में स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स को उनके इन्वेस्टमेंट पर 1,219 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है और पिछले एक साल में 180 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.
साल-दर-साल (YTD) के आधार पर कंपनी के शेयर 2025 में 71.46 फीसदी बढ़े हैं, लेकिन पिछले एक महीने में 15.52 फीसदी नीचे हैं. प्रो फिन कैपिटल का स्टॉक भारतीय शेयर बाजार में पिछले पांच मार्केट सेशन में 1.58 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
हाई और लो लेवल
BSE वेबसाइट से इकट्ठा किए गए डेटा के अनुसार, कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर 2025 को 13.14 रुपये पर अपने 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंचे, जबकि 21 नवंबर 2024 को 52 वीक का लो लेवल 3.11 रुपये था. 20 नवंबर 2025 को शेयर बाजार बंद होने तक कंपनी का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन (M-Cap) 258.07 करोड़ रुपये था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.