कीमत 15 रुपये से कम, किसी का रिटर्न 1,000 तो किसी का 4,000 फीसदी!
आज आपको 3 ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत 15 रुपये से कम है. इसने बीते कुछ महीनों में शानदार तेजी दिखाई है. इन शेयरों में किसी ने हजार फीसदी तो किसी ने 4,000 फीसदी बंपर रिटर्न दिया है.
आज आपको 3 ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत 15 रुपये से कम है, जिन्होने बीते कुछ महीनों में शानदार तेजी दिखाई है. इन शेयरों में किसी ने 1,000 फीसदी तो किसी ने 4,000 फीसदी बंपर रिटर्न दिया है. आइए आपको ऐसे 3 शेयरों के बारे में बताते हैं जो आने वाले समय में लंबी रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं. आइए शुरु करते हैं.
Jagjanani Text
- शेयर का करेंट भाव 11.50 रुपये है.
- शेयर ने बीते एक महीने में 0.92 फीसदी का मुनाफा दिया है.
- वहीं बीते एक साल में इसमें गिरावट दर्ज की गई है.
- 5 साल की अवधि में इसमें 4,000 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है.
- एक साल के रेंज में इसने 9.58 रुपये का लो और 18.92 रुपये का हाई बनाया है.
- डेट टू इक्विटी 1.85 है.
Monotype India
Monotype India Ltd के शेयरों का भाव खबर लिखने वक्त तक 2.18 रुपये था. बीते 1 हफ्ते में इसमें 8 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वही एक महीने में 63 फीसदी और 5 साल में 1,000 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है. 28 फरवरी 2020 को इसे 0.19 रुपये के भाव के आस-पास कारोबार करते देखा गया. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो शेयर ने 0.54 रुपये का लो और 2.42 रुपये का हाई बनाया था. इसका डेट टू इक्विटी -2.19 फीसदी है.
इसे भी पढ़ें- 66 करोड़ की कंपनी, 5 दिन में लगभग पैसा डबल, जानें कहां से आया तूफान!
Gujarat Toolroom Ltd
- शेयर का करेंट भाव ( खबर लिखने वक्त तक) 14.15 रुपये था.
- शेयर ने बीते एक महीने में 9.78 फीसदी का मुनाफा दिया है.
- बीते एक साल में इस काउंटर में 65 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
- 5 साल की अवधि में इसमें 3,600 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है.
- अगर इसके 52 वीक रेंज देखें तो शेयर ने 10.75 रुपये का लो और 45.95 रुपये का हाई लगाया था.
- कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.
- विदेशी निवेशकों दूसरी तिमाही तक इसमें 27.15 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.