Binance पर होगी Pi Coin की लिस्टिंग! बड़े निवेशकों की दिलचस्पी ने बदला मिजाज; 25 फीसदी उछला भाव
पाई कॉइन में अचानक आई भारी खरीदारी और बड़े निवेशकों की दिलचस्पी ने क्रिप्टो बाजार में हलचल मचा दी है. OKX से 7 करोड़ पाई कॉइन निकाले जाने और संभावित Binance लिस्टिंग की चर्चा ने इसकी कीमत में 25 फीसदी का उछाल ला दिया है. अब सबकी नजर 14 मई पर हैं, जब पाई नेटवर्क की टीम एक बड़ा अपडेट जारी कर सकती है.
Pi Coin May List on Binance: क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में इन दिनों पाई कॉइन (Pi Coin) चर्चा का केंद्र बना हुआ है. बीते कुछ दिनों में इस डिजिटल करेंसी में बड़े निवेशकों, जिन्हें ‘व्हेल्स’ कहा जाता है, की दिलचस्पी काफी तेजी से बढ़ी है. खासकर OKX एक्सचेंज से भारी मात्रा में पाई कॉइन निकाले जाने की खबरों ने बाजार में हलचल मचा दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ एक दिन में 7 करोड़ पाई कॉइन OKX से निकाले गए, जिससे इसकी कीमत में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
यह उछाल ऐसे वक्त आया है जब सोशल मीडिया और क्रिप्टो जानकारों के बीच Binance पर पाई कॉइन की संभावित लिस्टिंग को लेकर जोरदार चर्चा चल रही है. Binance दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज माना जाता है और वहां लिस्ट होना किसी भी क्रिप्टो टोकन के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
आने वाला है बड़ा अपडेट!
क्रिप्टो की समझ रखने वाले डॉ. ऑल्टकॉइन ने X पर जानकारी दी कि एक व्हेल वॉलेट ने OKX से 7 करोड़ पाई कॉइन खरीदे हैं. इस वॉलेट के पास अब कुल 15.5 करोड़ पाई कॉइन जमा हो चुके हैं जो किसी भी पाई से जुड़ी एक्सचेंज या वॉलेट के मुकाबले सबसे ज्यादा है. उन्होंने अंदाजा लगाया है कि यह वॉलेट शायद Binance से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में कोई आम निवेशक खरीदारी नहीं कर सकता. डॉ. ऑल्टकॉइन ने कहा, “इतनी बड़ी मात्रा में पाई कॉइन खरीदने का मतलब है कि कोई बड़ा खिलाड़ी इसमें एंट्री ले रहा है. मेरा अनुमान है कि यह Binance हो सकता है. आपका क्या मानना है?”
ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी हुई बढ़ोतरी
Binance की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच पाई कॉइन की ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी जोरदार उछाल देखा गया है. आंकड़ों के अनुसार, रोजाना का ट्रेडिंग वॉल्यूम 35 फीसदी बढ़कर 300 मिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है. यह संकेत देता है कि आम ट्रेडर्स और निवेशकों का भी भरोसा इस कॉइन में बढ़ रहा है. अब सभी की नजरें 14 मई पर टिकी हैं, जब Pi Network की कोर टीम एक अहम अपडेट जारी कर सकती है.
ये भी पढ़ें- Cryptocurrency में बड़ा धमाका, Bitcoin हुआ 100000 डॉलर के पार, Ethereum और Solana भी दौड़ में
पाई कॉइन की कीमत 1 डॉलर!
यह अपडेट कॉन्सेंसस कॉन्फ्रेंस 2025 के दौरान आने की संभावना है. हाल ही में दुबई में आयोजित Token2049 इवेंट में Pi Network की टीम की भागीदारी ने भी बाजार में पॉजिटिव साइन दिए हैं, जहां Binance के CEO चांगपेंग झाओ और TRON के फाउंडर जस्टिन सुन जैसे दिग्गज मौजूद थे. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सब कुछ सकारात्मक रहा, तो पाई कॉइन बहुत जल्द 1 डॉलर या उससे ऊपर के स्तर को छू सकता है.