बड़े ऑर्डर्स की बौछार: कंपनी को मिले ₹551 करोड़ के प्रोजेक्ट, शेयर में हलचल और कर्ज लगभग जीरो

मार्च 2025 तक इसका ऑर्डर बुक 53,994 करोड़ रुपये पहुंच गया है. बीते कुछ सालों में शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले 3 सालों में 680 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में 1,300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर Image Credit: Canva

Power Mech Projects Limited के शेयरों में 15 जुलाई को तेजी रही थी. इसके पीछे की वजह रही कि कंपनी ने दो महत्वपूर्ण घरेलू प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर हासिल किए हैं, जिनकी कुल कीमत 551.35 करोड़ रुपये है. इन ऑर्डर्स से कंपनी की ऑर्डर बुक अब 53,994 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 91 फीसदी चढ़ चुके हैं.

सोर्स-NSE

SJVN Thermal से मिला 498.39 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका

Power Mech Projects को सबसे बड़ा ऑर्डर SJVN Thermal (P) Ltd. (STPL) से मिला है, जिसकी कीमत 498.39 करोड़ रुपये है. यह ठेका बिहार के बक्सर जिले में स्थित 2×660 मेगावाट कोल-बेस्ड सुपरक्रिटिकल बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (BTPP) के लिए है.

इस ठेके के अंतर्गत कंपनी को कमिशनिंग सपोर्ट और ऑपरेशन व मेंटेनेंस (O&M) सेवाएं देनी होंगी. यह काम 39 महीनों तक चलेगा और परियोजना के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Jhabua Power Ltd से मिला 52.96 करोड़ रुपये का ठेका

दूसरा ऑर्डर कंपनी को NTPC लिमिटेड की ज्वाइंट वेंचर Jhabua Power Limited से मिला है. यह ऑर्डर 52.96 करोड़ रुपये का है और इसमें 1×600 मेगावाट थर्मल यूनिट के बॉयलर, टरबाइन और जनरेटर के ऑपरेशन व मेंटेनेंस का काम शामिल है.

Power Mech Projects का कामकाज

Power Mech Projects एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी है, जो बड़ी इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के लिए सर्विस देती है. कंपनी का मुख्य काम बॉयलर, टरबाइन और जनरेटर को स्थापित करना, उनकी जांच और चालू करना होता है. इसके अलावा कंपनी बैलेंस ऑफ प्लांट यानी प्लांट से जुड़ी दूसरी जरूरी सुविधाओं का काम, सिविल कंस्ट्रक्शन, और ऑपरेशन व मेंटेनेंस (O&M) की सेवाएं भी देती है.

इसे भी पढ़ें- इस पंप कंपनी का मेगा प्लान, सोलर सेक्टर में एंट्री! ₹1,655 करोड़ के ऑर्डर और 3000%रिटर्न से मचा धमाल

कंपनी की मौजूदा वित्तीय स्थिति

शेयर परफॉर्मेंस

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.