Praxis Home Retail का 88.07 करोड़ रुपये का लोन माफ, सोमवार को फोकस में रखे शेयर

Praxis Home Retail ने शेयरहोल्डर्स की मंजूरी से 88.07 करोड़ रुपये का रिलेटेड पार्टी लोन और ब्याज माफ कर दिया है. 29 सितंबर को AGM में 99.99 फीसदी शेयरहोल्डर्स ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया. इससे कंपनी FY2025-26 की शुरुआत से इस लोन से मुक्त हो जाएगी.

Praxis Home Retail का 88.07 करोड़ रुपये का लोन माफ. Image Credit: Getty image

Praxis Home Retail ने शनिवार को बताया कि उसके शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के रिलेटेड पार्टी लोन की माफी के लिए मंजूरी दे दी है. 29 सितंबर को हुई वार्षिक आम बैठक में 99.99 शेयरहोल्डर्स ने इस विशेष प्रस्ताव को स्वीकार किया. इसके बाद कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत से इस लोन से पूरी तरह मुक्त हो जाएगी. यह कदम कंपनी की रणनीतिक दिशा में शेयरहोल्डर्स के विश्वास को बढ़ाएगा और भविष्य में कंपनी के लिए नए अवसर खोल सकता है.

88.07 करोड़ रुपये का लोन माफ

Praxis Home Retail के शेयरहोल्डर्स ने 31 मार्च 2025 तक के रिलेटेड पार्टी लोन और ब्याज कुल 88.07 करोड़ रुपये माफ करने की मंजूरी दी. इसमें 85.28 करोड़ रुपये मूलधन और 2.79 करोड़ रुपये ब्याज शामिल हैं. इस फैसले से कंपनी FY2025-26 की शुरुआत से ही लोन से मुक्त हो जाएगी और वित्तीय स्थिति मजबूत होगी.

नए निवेशकों का समर्थन

कंपनी अब नए अनुभवी निवेशकों के समर्थन के साथ आगे बढ़ रही है. Mathew Cyriac & Elimath Advisors Pvt Ltd ने 19.34 और Subhash Phootarmal Rathod & संबंधित संस्थाओं ने 14.30 हिस्सेदारी हासिल की है. यह निवेश कंपनी की रणनीतिक योजना और लॉन्गटर्म डेवलपमेंट में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

यह भी पढ़ें- छोटे प्रोजेक्ट पर था ध्यान, अब ISRO-DRDO दे रहे मेगा ऑर्डर, रेवेन्यू 36.27% बढ़ा, ऑर्डर बुक हुआ दमदार; क्या आपने देखा ये स्टॉक?

मजबूत कॉर्पोरेट गवर्नेंस

Praxis ने मैनेजमेंट टीम को भी नया स्वरूप दिया है और कॉर्पोरेट गवर्नेंस को सुधार किया है. इन बदलावों के साथ कंपनी अब नए मार्ग पर चलने और शेयरहोल्डर्स के लिए लंबी अवधि का वैल्यू जनरेटेड करने के लिए तैयार है. Praxis Home Retail भारत की प्रमुख होम डेकोर और फर्नीचर चेन HomeTown का ऑपरेट करती है, जिसके 18 शहरों में 20 स्टोर हैं.