छोटे प्रोजेक्ट पर था ध्यान, अब ISRO-DRDO दे रहे मेगा ऑर्डर, रेवेन्यू 36.27% बढ़ा, ऑर्डर बुक हुआ दमदार; क्या आपने देखा ये स्टॉक?
Data Patterns (India) Ltd देश की उभरती हुई डिफेंस और स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसकी ऑर्डर बुक ₹814 करोड़ की हो चुकी है. डिजाइन-फर्स्ट मॉडल और ISRO–DRDO प्रोजेक्ट्स में बढ़ती भूमिका के चलते FY25 में कंपनी का रेवेन्यू ₹7,084 करोड़ तक पहुंच गया, जो 36% से अधिक की वार्षिक ग्रोथ दिखाता है. EBITDA मार्जिन 38% से ऊपर है.

Data Patterns: भारत की डिफेंस और स्पेस टेक्नोलॉजी में एक ऐसी कंपनी तेजी से उभर रही है जिसका नाम अब तक आम लोगों ने कम सुना है. पुणे की वर्कशॉप में बैठकर सैटेलाइट के दिमाग, फाइटर जेट के राडार सिस्टम और डिफेंस प्रोजेक्ट्स की इलेक्ट्रॉनिक रीढ़ तैयार करने वाली Data Patterns अब भारत के स्पेस मिशन और डिफेंस प्रोजेक्ट्स में अहम भूमिका निभा रही है. 2018 में 57 करोड़ रुपये की रेवेन्यू से शुरुआत करने वाली यह कंपनी आज 814 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक के साथ नई उड़ान भर रही है.
बैकएंड सप्लायर से टेक्नोलॉजी पार्टनर बनी कंपनी
Data Patterns पहले सिर्फ छोटे हिस्सों की सप्लायर थी, जिसे ज्यादा पहचान नहीं मिलती थी. कंपनी DRDO और ISRO के कुछ प्रोजेक्ट्स पर सीमित काम करती थी. लेकिन Make in India Defence और Atmanirbhar Bharat नीतियों के बाद कंपनी ने अपना मॉडल बदला. अब यह सिर्फ स्पेसिफिकेशन के हिसाब से पार्ट नहीं बनाती, बल्कि डिजाइन से लेकर प्रोडक्शन, टेस्टिंग और सपोर्ट तक पूरी प्रक्रिया अपने कंट्रोल में रखती है.
ISRO और DRDO के प्रोजेक्ट्स में बढ़ी भूमिका
कंपनी ने ग्राउंड राडार, मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम, तेजस फाइटर मॉड्यूल, UAV कंट्रोल सिस्टम, सैटेलाइट पे-लोड बॉक्स और लॉन्च व्हीकल एवियोनिक्स जैसी एडवांस टेक्निक इन-हाउस तैयार की है. यही वजह है कि ISRO के बढ़ते लॉन्च मिशन और DRDO के दोहराए जाने वाले ऑर्डर्स से इसे स्टेबल और मजबूत इनकम सोर्स मिल रहा है.
कंपनी के शेयर में 7 फीसदी की तेजी
Data Patterns (India) Ltd का शेयर 3 अक्टूबर को 7.77 फीसदी की तेजी के साथ ₹2,835 के भाव पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप ₹15,873 करोड़ है. इसका 52 हफ्तों का हाई ₹3,269 और लो ₹1,350 रहा है. स्टॉक का P/E रेशियो 74 है, जबकि बुक वैल्यू ₹269 है. कंपनी की रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 21 फीसदी दर्ज की गई है. इसने निवेशकों को पिछले 5 साल में 231 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी का वित्तीय स्थिति
Data Patterns की वित्तीय स्थिति पिछले कुछ वर्षों में लगातार मजबूत हुई है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रिवेन्यू ₹7,084 करोड़ रहा, जो FY24 के ₹5,198 करोड़ से (YOY) 36.27 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है. ऑर्डर बुक में तेजी और डिजाइन-फर्स्ट मॉडल के चलते EBITDA मार्जिन भी 38 फीसदी अधिक है. हालांकि FY25 में फ्री कैश फ्लो -₹1,257 करोड़ रहा, जो बढ़ते कैपेक्स और निवेश को दिखाता है. कुल मिलाकर कंपनी की ग्रोथ रफ्तार तेज है और मार्जिन प्रोफाइल मजबूत बनी हुई है.
डिजाइन-फर्स्ट मॉडल से बढ़ी मार्जिन
Data Patterns का सबसे बड़ा बदलाव रहा इसका डिजाइन-फर्स्ट मॉडल अपनाना. इसने कंपनी को मिडिलमैन पर निर्भरता से मुक्त किया, क्वालिटी कंट्रोल मजबूत किया और डेवलपमेंट स्पीड बढ़ाई. इसी रणनीति की वजह से कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन 38 फीसदी तक पहुंच गए हैं, जो कई बड़ी कंपनियों से अधिक है.
ये भी पढे़ं- Tata Motors demerger: शेयर मिलने पर नहीं लगेगा कैपिटल गेन टैक्स, लेकिन बेचते समय रहें सतर्क, इन बातों का रखें ध्यान
814 करोड़ की ऑर्डर बुक
वित्त वर्ष 2018 में कंपनी की कुल इनकम 57 करोड़ रुपये थी और मुनाफा मात्र 1 करोड़. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसने रणनीतिक निवेश, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और सरकारी ऑर्डर्स की मदद से अपनी स्थिति पूरी तरह बदल दी. अब इसके पास 814 करोड़ रुपये से अधिक की पक्की ऑर्डर बुक है, जिससे आने वाले सालों की कमाई लगभग तय मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Praxis Home Retail का 88.07 करोड़ रुपये का लोन माफ, सोमवार को फोकस में रखे शेयर

भारी कैश रिजर्व रख पराग पारिख, ICICI MF ने इन 4 कंपनियों में कर दिया निवेश, एक की कीमत तो ₹100; देखें लिस्ट

FUTURES & OPTIONS ट्रेडर्स के लिए बड़ी खबर, Nifty 50 व Nifty Bank कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज बदले, इस तारीख से होंगे लागू
