Pre-Open Market: बाजार खुलने से पहले SENSEX और Nifty में गिरावट, इन 3 शेयरों में दिखी तेजी

बाजार खुलने से पहले भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. जीएसटी कटौती के बाद टाट और मारुति के शेयर में तेजी देखी जा सकती है. सोमवार को भी बाजार लाल निशान में बंद हुए थे.

23 सितंबर को बाजार खुलने से पहले यानी प्री-मार्केट सेशन में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. BSE बेंचमार्क SENSEX में 63 अंक की गिरावट दर्ज की गई है. Nifty50 में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है. खबर इसमें 0.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

ये हैं टॉप 3 गेनर्स

Maruti – प्री मार्केट सेशन में Maruti के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई है. GST की दरों में कटौती के बाद कंपनी ने गाड़ियों की कीमत घटाई है. इसका असर शेयर पर दिख रहा है.

Adani ports – इसके शेयर में 0.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. अभी यह 1457.40 रुपये के स्तर पर पहुंचा है.

Tata Motors – टाटा मोटर्स के शेयर 0.65 फीसदी बढ़कर 700.65 पर पहुंच गए हैं. GST की दरों में कटौती के बाद गाड़ियों की कीमतों में कमी की वजह से कंपनी का बिजनेस बढ़ेगा. इसलिए निवेशक इसके शेयर पर बुलिश रुख अपना रहे हैं.

कैसा था कल बाजार?

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 466.26 अंक या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 82,159.97 पर और निफ्टी 124.70 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 25,202.35 पर बंद हुआ. अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा की एकमुश्त कीमत बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर (88 लाख रुपये) कर दिए जाने के बाद आईटी शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई. 22 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में कमजोरी रही और निफ्टी 25,200 के आसपास रहा.