अडानी ग्रुप के इन शेयरों में आया ब्रेकआउट, 200-डे EMA के ऊपर, एक ही दिन में 19% तक चढ़ गए स्टॉक
अडानी ग्रुप के इन शेयरों का 200-डे EMA के ऊपर जाना और वॉल्यूम में तेजी यह दिखाता है कि बाजार में फिर से भरोसा लौट रहा है. यह ब्रेकआउट काफी समय के बाद आया है, जो इनके लिए बुलिश सिग्नल माना जा सकता है. शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए यह एंट्री पॉइंट बन सकता है.
Adani Group Stocks: शेयर बाजार में 200-दिन का Exponential Moving Average (EMA) एक अहम टेक्निकल इंडिकेटर माना जाता है. यह लंबी अवधि की ट्रेंड दिशा बताने में मदद करता है और जब कोई स्टॉक लगातार इस लेवल के ऊपर ट्रेड करने लगता है तो इसे मजबूती का संकेत माना जाता है. खासकर जब यह ब्रेकआउट तेज वॉल्यूम के साथ हो, तो यह संस्थागत और रिटेल दोनों निवेशकों के नये भरोसे को दिखाता है. अडानी ग्रुप के कई शेयर हाल ही में 200-डे EMA के ऊपर निकल गए हैं, मजे की बात तो यह है कि इनमें जो वॉल्यूम देखने को मिली, इससे निवेशकों को रडार पर ये शेयर आ गए हैं.
Adani Total Gas Ltd
- कंपनी देश की अग्रणी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है. यह घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक और ट्रांसपोर्ट सेक्टर को PNG और CNG सप्लाई करती है.
- 22 सितम्बर 2025 को स्टॉक ने अपना 200-डे EMA (660.90 रुपये) तोड़ते हुए भारी वॉल्यूम के साथ तेजी पकड़ी.
- शेयर सोमवार को 780.75 रुपये पर बंद हुआ, यानी दिनभर में 19.85 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली.
- पिछले हफ्ते में 29.01 फीसदी और पिछले क्वार्टर में 26.52 फीसदी ऊपर रहा है.
- हालांकि, एक साल में यह 1.01 फीसदी नीचे है.
Adani Green Energy Ltd
- अडानी ग्रीन एनर्जी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है. यह 12 राज्यों में सोलर, विंड और हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट चलाती है और 2030 तक 50 GW क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखती है.
- 22 सितम्बर 2025 को स्टॉक ने अपना 200-डे EMA 1066.43 रुपये को ब्रेक किया. इस दौरान वॉल्यूम शानदार रहा.
- सोमवार को यह 1152.15 रुपये पर बंद हुआ, दिनभर में 11.78 फीसदी की तेजी रही थी.
- पिछले हफ्ते में 16.77 फीसदी और क्वार्टर में 21.57 फीसदी ऊपर है.
- लेकिन एक साल में स्टॉक 42.51 फीसदी गिरा हुआ है.
Adani Enterprises Ltd
- गौतम अडानी द्वारा स्थापित अडानी एंटरप्राइजेज ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है. यह माइनिंग, पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में काम करती है और नये बिजनेस को इन्क्यूबेट कर बड़ी कंपनियों में बदलती है.
- 21 सितम्बर 2025 को स्टॉक ने अपना 200-डे EMA 2484.32 रुपये को ब्रेक किया, वॉल्यूम जबरदस्त देखने को मिली
- सोमवार को यह 2629.50 रुपये पर बंद हुआ, दिनभर में 4.18 फीसदी ऊपर रहा.
- पिछले हफ्ते में 10.33 फीसदी और क्वार्टर में 7.4 फीसदी चढ़ा है.
- लेकिन एक साल में यह 12.6 फीसदी नीचे है.
इसे भी पढ़ें- भारी डिस्काउंट पर मिल रहे ये महारथी स्टॉक्स! अपने-अपने सेक्टर में इनका नाम, रखें रडार पर
इसे भी पढ़ें- 83000% रिटर्न वाला स्टॉक फिर उड़ा; 10 दिन में 72 फीसदी उछाल, भाव ₹30 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.