अडानी ग्रुप के इन शेयरों में आया ब्रेकआउट, 200-डे EMA के ऊपर, एक ही दिन में 19% तक चढ़ गए स्टॉक

अडानी ग्रुप के इन शेयरों का 200-डे EMA के ऊपर जाना और वॉल्यूम में तेजी यह दिखाता है कि बाजार में फिर से भरोसा लौट रहा है. यह ब्रेकआउट काफी समय के बाद आया है, जो इनके लिए बुलिश सिग्नल माना जा सकता है. शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए यह एंट्री पॉइंट बन सकता है.

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी. Image Credit: Getty image

Adani Group Stocks: शेयर बाजार में 200-दिन का Exponential Moving Average (EMA) एक अहम टेक्निकल इंडिकेटर माना जाता है. यह लंबी अवधि की ट्रेंड दिशा बताने में मदद करता है और जब कोई स्टॉक लगातार इस लेवल के ऊपर ट्रेड करने लगता है तो इसे मजबूती का संकेत माना जाता है. खासकर जब यह ब्रेकआउट तेज वॉल्यूम के साथ हो, तो यह संस्थागत और रिटेल दोनों निवेशकों के नये भरोसे को दिखाता है. अडानी ग्रुप के कई शेयर हाल ही में 200-डे EMA के ऊपर निकल गए हैं, मजे की बात तो यह है कि इनमें जो वॉल्यूम देखने को मिली, इससे निवेशकों को रडार पर ये शेयर आ गए हैं.

Adani Total Gas Ltd

सोर्स-TradingView

Adani Green Energy Ltd

सोर्स-TradingView

Adani Enterprises Ltd

इसे भी पढ़ें- भारी डिस्काउंट पर मिल रहे ये महारथी स्टॉक्स! अपने-अपने सेक्टर में इनका नाम, रखें रडार पर

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- 83000% रिटर्न वाला स्टॉक फिर उड़ा; 10 दिन में 72 फीसदी उछाल, भाव ₹30 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.