Pre-Open Market: NIFTY50-SENSEX में तेजी, हाई डिमांड में रहे ये शेयर, ये हैं ट्रिगर प्वाइंट्स
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत से शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. आज Pre-Open market में सेंसेक्स 166 अंक से अधिक चढ़ा, जबकि निफ्टी 37.70 अंक ऊपर रहा. शुक्रवार को भी बाजार ने मजबूती दिखाई और लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए. इस रैली के पीछे बिहार चुनाव परिणाम एक प्रमुख ट्रिगर रहा.
Pre-Open Market Monday: सोमवार को Pre-Open Market में SENSEX में तेजी दर्ज की गई. वहीं Nifty50 में 37.70 अंक का उछाल आया. BSE Sensex में 166 अंक से अधिक की तेजी देखी गई. पिछले कारोबारी दिवस में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद बाजर में रौनक लौटी है.


इन स्टॉक्स का रहा बोलबाला

2 मिनट में ही बदल गए थे बाजार के तेवर
शुक्रवार को निफ्टी50 की शुरुआत 25,767.90 अंक पर हुई. दिन भर ज्यादातर समय इंडेक्स नुकसान में रहा और 25,740.80 अंक तक का निचला स्तर छू लिया. लेकिन बिहार चुनाव में NDA की बड़ी जीत की खबर आने पर दोपहर 3 बजे के करीब अचानक तेजी आई. निफ्टी ने 25,940.20 अंक का ऊपरी स्तर बनाया. अंत में 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 30.90 अंक ऊपर चढ़कर 25,910.05 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स ने 84,060.14 अंक पर खुलकर शुरुआत की. दिन में 84,029.32 अंक तक गिरावट आई. लेकिन अंतिम घंटों में आई रिकवरी से 84,697.87 अंक का उच्च स्तर छुआ. कारोबारी सत्र के अंत में 0.10 फीसदी यानी 84.11 अंक की बढ़त के साथ 84,562.78 अंक पर बंद हुआ.
भारतीय शेयर बाजार के लिए पांच बड़े ट्रिगर
FOMC मीटिंग
20 नवंबर को अमेरिका में सितंबर महीने का रोजगार रिपोर्ट आएगा. अक्टूबर का डाटा शायद नहीं आएगा क्योंकि सरकारी शटडाउन से डाटा संग्रह प्रभावित हुआ. वैश्विक बाजार का मूड अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और एफओएमसी मीटिंग के मिनट्स से तय होगा.
एआई से जुड़े शेयर
पिछले हफ्ते एआई शेयर सुर्खियों में रहे. वॉल स्ट्रीट में भारी बिकवाली हुई. एनवीडिया शुरुआती गिरावट से उबरकर 0.1 फीसदी चढ़ा और बाजार को सहारा दिया. हफ्ते की शुरुआत में अमेरिकी बाजार से सकारात्मक संकेत मिले लेकिन अंत में एआई शेयरों में उतार-चढ़ाव से भारत सहित वैश्विक बाजारों में अस्थिरता आई. एआई शेयरों की अस्थिरता आगे भी बाजार के मूड को प्रभावित करेगी.
भारत-अमेरिका व्यापार समझौता
ANI की रिपोर्ट के भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता का एक और दौर शायद जरूरी न हो. दोनों देश संवेदनशील मुद्दों और प्रमुख सेक्टरों में पहुंच पर चर्चा कर रहे हैं. सितंबर में अमेरिका दौरे पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारत ने नए प्रस्ताव स्वीकार किए हैं. इसमें इथेनॉल उत्पादन के लिए मक्का खरीदना भी शामिल है. दोनों देशों ने अब तक पांच दौर की आधिकारिक बातचीत की है. इस साल के अंत तक बीटीए समझौते का पहला चरण पूरा होने की संभावना है.
FII गतिविधि
1 से 14 नवंबर तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 13,925 करोड़ रुपये की शेयर बेचीं. इस महीने की पहली छमाही में बिकवाली तेज हुई. वैश्विक रुझान और अन्य बड़े बाजारों की ओर पैसा शिफ्ट होने से दबाव बढ़ा. 2025 में अब तक एफआईआई ने एक्सचेंज के जरिए 2,08,126 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. प्राइमरी मार्केट में खरीदारी 62,125 करोड़ रुपये की रही. नवंबर में प्राइमरी मार्केट में 7,833 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.
सोने की कीमतें
गुरुवार को भारी बिकवाली के बावजूद शुक्रवार को एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोना 1,23,400 रुपये पर बंद हुआ. दिन में 2.64 फीसदी गिरावट आई. अमेरिकी फेड अधिकारियों के सख्त बयानों से सोने पर दबाव पड़ा. फिर भी हफ्ते में सोने ने 2,000 रुपये से ज्यादा यानी करीब 2 फीसदी की बढ़त बनाई. पिछले दिनों की चढ़ाई से निवेशकों को उम्मीद है कि सोना 1,32,000 रुपये के ऑल टाइम हाई स्तर को फिर छू सकता है. डॉलर मजबूत होने से अधिक दबाव पड़ा. हफ्ते का उच्च स्तर 1,27,000 रुपये से कीमत 1,25,600 रुपये तक गिरी लेकिन हफ्ते में 4 फीसदी की बढ़त बरकरार है. सोना 1,24,000 से 1,27,500 रुपये के दायरे में अस्थिर रहेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
मार्केट के उतार-चढ़ाव में ये 5 छोटू स्टॉक बने सुपरस्टार! 9 ट्रेडिंग सेशन में 94% तक उछले, निवेशकों की लगी लॉटरी
बाजार में तेजी, निफ्टी 25900 के ऊपर, PSU बैंक के शेयरों में रैली; टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में भयंकर बिकवाली
मुकुल अग्रवाल के सुपरस्टार स्टॉक की धूम! 1900% से ज्यादा रिटर्न, अब डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट आज
