Pre-Open Market: Sensex गिरा, NIFTY50 में तेजी, इन शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड, आज ये ट्रिगर प्वाइंट

9 अक्टूबर, गुरुवार को बाजार का प्री-ओपन सेशन मिले-जुले रुझान के साथ खुला. BSE सेंसेक्स 59 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ शुरू हुआ, जबकि NSE निफ्टी में मामूली उछाल देखने को मिली. कल बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था. सनशाइन रीटेल, कीनोट फाइनेंशियल और साल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. इस सप्ताह तिमाही नतीजे और वैश्विक संकेत बाजार के लिए अहम रहेंगे.

Pre-Open Market Today Image Credit: Canva/ Money9

Pre-Open Market Thursday: 9 अक्टूबर को बाजार खुलने से पहले यानी Pre-open market session में BSE बेंचमार्क SENSEX गिरावट के साथ खुला. 9 बजे इसमें 59 से अधिक अंक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं NSE बेंचमार्क NIFTY50 में मामूली उछाल आया. कल बाजार लाल निशान में बंद हुआ है. हालांकि 9 बजे के बाद दोनों इंडेक्स में उतार चढ़ाव होता रहा.

फोकस में रहे ये स्टॉक

SUNSHI-RE – इस कंपनी के शेयर में सबसे अधिक 40 फीसदी का उछाल आया. पिछले दिनों भी इसमें तेजी थी. आज की तेजी के बाद इसके शेयर 51.52 रुपये पर पहुंच गया.

Keynote Financial Services Ltd – इसके शेयर में लगभग 19 फीसदी की तेजी दर्जी की गई. इस तेजी के बाद यह 356 रुपये पर पहुंच गया.

Salzer Electronics Ltd – साल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर में 16.73 के शेयर में तेजी आई है. इस उछाल के बाद 1072 रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: इस छोटी कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, लगातार चढ़ रहा शेयर, देश-विदेश में बिकता है कंपनी का प्रोडक्ट

कैसा था बुधवार को बाजार का हाल?

निफ्टी की शुरुआत 25,079.75 अंक पर हुई. हालांकि निफ्टी 25,192.50 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया. दिन के आखिर में 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 62.15 अंक टूटकर 25,046.15 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की शुरुआत 81,899.51 अंक पर हुई. इसके बाद 82,257.74 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया. दिन के आखिर में 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 153.09 अंक टूटकर 81,773.66 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में इस दौरान टाइटन 4.38 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा और टाटा मोटर्स 2.41 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

बाजार के ट्रिगर प्वाइंट्स

भारतीय आईटी कंपनियों के लिए सितंबर तिमाही के परिणाम इस सप्ताह शुरू होंगे, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 9 अक्टूबर को अपने आंकड़े घोषित करेंगे. दूसरी तिमाही के नतीजे का बाजार पर असर दिख सकता है. प्रायमरी मार्कटे में एक के एक आईपीओ खुल रहा, जिसकी वजह से निवेशकों में बुलिश सेंटीमेंट बना हुआ है. सीनेट द्वारा डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन फंडिंग प्रस्तावों को पारित करने में विफल रहने के बाद अमेरिकी सरकार का शटडाउन गहराता जा रहा है.

बाजार पर इसका असर भी दिखेगा. पिछले महज 3 दिनों में सोने का भाव 6,000 रुपये बढ़कर 1,26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 3,000 रुपये की तेजी के 1,57,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. इससे साफ पता चलता है कि निवेशक सेफ इन्वेस्टमेंट के लिए सोना में निवेश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मल्टीबैगर रिटर्न और ₹21700 करोड़ का ऑर्डर बुक: अब इस PSU डिफेंस कंपनी ने किया कमाल, चमका शेयर!

Latest Stories

कल बोनस बांटेगी ये 5 कंपनियां, 3 साल में 34000 फीसदी तक का रिटर्न; शेयरों में दिख रही बंपर तेजी

ट्रंप का जेनेरिक दवाइयों पर बड़ा ऐलान, भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयर उछले, ठंडे बस्ते में टैरिफ का प्लान

ये फॉर्मा और स्टील कंपनियां तेजी से घटा रहीं कर्ज, जीरो तक पहुंचा डेट रेशियो, फंडामेंटल हो रहा मजबूत

₹10480 करोड़ का ऑर्डर बुक, 351% का मल्‍टीबैगर रिटर्न, अब इस ऑप्टिकल फाइबर कंपनी को विदेश से मिला ठेका, शेयर उछला

डाटा सेंटर से जुड़े इन 4 स्टॉक्स में आंधी, 5 साल में दिया 7800% तक छप्परफाड़ रिटर्न, इस सेक्टर में क्यों है बूम

कंपनी का एक ऐलान और गोली की तरह भागा ये सोलर स्‍टॉक, 10% उछला, अपर सर्किट के साथ छुआ ऑल टाइम हाई