गिरते बाजार में भी ये शेयर बने रॉकेट! प्राइस-वॉल्यूम ब्रेकआउट के बाद सोमवार को इन स्टॉक्स पर रहेंगी नजरें
शेयर बाजार 21 नवंबर को गिरावट के साथ बंद हुआ. पिछले दो दिनों की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली. निवेशकों ने रिकॉर्ड स्तरों के पास पहुंचकर सतर्क रुख अपनाया, जिसकी वजह से इंडेक्स नीचे फिसल गए. ऐसे स्टॉक्स अक्सर बाजार में फोकस में रहते हैं क्योंकि इनमें मजबूत ट्रेडिंग सिग्नल बनते हैं. ये सभी स्टॉक्स सोमवार को फोकस में रह सकते है.
Stocks in Focus: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार, 21 नवंबर को गिरावट के साथ बंद हुआ. पिछले दो दिनों की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली. निवेशकों ने रिकॉर्ड स्तरों के पास पहुंचकर सतर्क रुख अपनाया, जिसकी वजह से इंडेक्स नीचे फिसल गए. निफ्टी 50 124 अंक (0.54%) गिरकर 26,068.15 पर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 85231.92 पर बंद हुआ. दोनों इंडेक्स अपने ऑल-टाइम हाई से लगभग 0.8 फीसदी नीचे हैं.
इसके साथ ही India VIX 10 फीसदी से ज्यादा उछलकर 13.5 के ऊपर पहुंच गया, जो बाजार में बढ़ती अनिश्चितता का संकेत है. ऐसे माहौल में कुछ स्टॉक्स ने प्राइस-वॉल्यूम ब्रेकआउट दिखाया है, यानी इन शेयरों में कीमत और कारोबार दोनों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे स्टॉक्स अक्सर बाजार में फोकस में रहते हैं क्योंकि इनमें मजबूत ट्रेडिंग सिग्नल बनते हैं. ये सभी स्टॉक्स सोमवार को फोकस में रह सकते है.
Magellanic Cloud Ltd
Magellanic Cloud Ltd में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. स्टॉक में 13.55 करोड़ शेयरों का भारी वॉल्यूम दर्ज हुआ, जो सामान्य दिनों की तुलना में काफी ज्यादा है. इसका मौजूदा प्राइस 59.8 रुपये रहा, जबकि पिछला बंद भाव 53.52 रुपये था. यानी स्टॉक में 11.73 फीसदी की तेज बढ़त देखने को मिली. कारोबार के दौरान यह शेयर 63 रुपये के दिन के हाई तक पहुंच गया. इसके अलावा, अपने 52-वीक लो से यह स्टॉक अब तक 40.74 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. sharp वॉल्यूम और तेजी से साफ संकेत मिलता है कि स्टॉक में मजबूत प्राइस-वॉल्यूम ब्रेकआउट हुआ है, जो निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है.
Karnataka Bank Ltd
Karnataka Bank Ltd के शेयर में शुक्रवार को अच्छी तेजी देखने को मिली. स्टॉक में 3.67 करोड़ शेयरों का मजबूत वॉल्यूम दर्ज हुआ, जो बढ़ती ट्रेडिंग दिलचस्पी को दिखाता है. इसका मौजूदा प्राइस 188.5 रुपये रहा, जबकि पिछला बंद भाव 175.14 रुपये था, यानी स्टॉक में 7.63 फीसदी का उछाल देखने को मिला. कारोबार के दौरान यह शेयर 193.99 रुपये के दिन के हाई तक पहुंच गया. अपने 52-वीक लो से अब तक यह स्टॉक 16.21 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. लगातार बढ़ते वॉल्यूम और तेजी से साफ दिखता है कि स्टॉक में मजबूत खरीदारी जारी है और बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा होने के कारण निवेशकों की नजरें इस पर टिकी हुई हैं.
Astec LifeSciences Ltd
Astec LifeSciences Ltd के शेयर में शुक्रवार बेहतरीन तेजी देखने को मिली. स्टॉक में 1.81 करोड़ शेयरों का मजबूत वॉल्यूम दर्ज हुआ, जो खरीदारों की सक्रियता को दर्शाता है. इसका मौजूदा प्राइस 825.2 रुपये रहा, जबकि पिछला बंद भाव 734.05 रुपये था, यानी शेयर में 12.42 फीसदी की जोरदार बढ़त देखने को मिली. ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक 849 रुपये के दिन के हाई तक पहुंच गया. अपने 52-वीक लो से यह अब तक 35.94 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कीमत और वॉल्यूम दोनों में एक साथ आई तेजी बताती है कि स्टॉक ने मजबूत ब्रेकआउट दिया है और निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है.
सोमवार को इन शेयरों में भी हलचल देखने की पूरी उम्मीद
| Sr. | स्टॉक नाम | % बदलाव | प्राइस (₹) | वॉल्यूम |
|---|---|---|---|---|
| 1 | Magellanic Cloud Ltd | 14.13% | 61.08 | 13,55,79,133 |
| 2 | Karnataka Bank Ltd | 7.78% | 188.76 | 3,67,84,758 |
| 3 | Astec LifeSciences Ltd | 12.94% | 829 | 1,81,44,377 |
| 4 | Apex Frozen Foods Ltd | 19.81% | 331.75 | 1,62,80,782 |
| 5 | DCM Shriram Ltd | 8.03% | 1,268.50 | 31,53,502 |
| 6 | Anupam Rasayan India Ltd | 5.73% | 1,246.80 | 17,60,009 |
| 7 | Patel Retail Ltd | 5.85% | 234.17 | 14,55,233 |
| 8 | Premier Polyfilm Ltd | 9.99% | 48.98 | 12,53,468 |
| 9 | Dev Accelerator Ltd | 10.31% | 46.66 | 11,90,465 |
| 10 | Hindware Home Innovation Ltd | 6.09% | 345 | 7,60,707 |
सोर्स: BSE, DSIJ
ये भी पढ़ें- ₹5 से ₹55 तक का मिलेगा डिविडेंड, अगले हफ्ते ये कंपनियां देंगी निवेशकों को तोहफा; जानें रिकॉर्ड डेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Titagarh Rail Vs Texmaco Rail: वैगन मार्केट का कौन है लीडर? किसने निवेशकों को दिया शानदार मुनाफा
LIC-TCS समेत इन चार कंपनियों पर रखें नजर, 5 साल के औसत PE से नीचे कर रही ट्रेड, 600% तक दे चुकी रिटर्न
सुनील सिंघानिया समर्थित इस स्टॉक पर बन रहा दबाव! 10 लाख शेयरों का लॉक-इन खत्म, सोमवार को टिकी रहेंगी नजरें
