₹20 से कम के स्टॉक में तूफानी तेजी जारी, अब मिलेगा बोनस, 72 पैसे से ₹12 करीब पहुंचा शेयर
पिछले एक साल में यह शेयर निवेशकों को लगभग 600 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है. इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 1.70 रुपये था. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 339 करोड़ रुपये है, जबकि इसका P/E अनुपात 82 और P/B अनुपात 4.81 के आसपास है. 5 साल में इसने 1400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Pro Fin Capital Services: 20 रुपये से कम का शेयर Pro Fin Capital Services Ltd सोमवार को निवेशकों की चर्चा में रहा, जब कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया. इस खबर के बाद शेयर ने दिन के निचले स्तर से लगभग 10.33 फीसदी की जोरदार तेजी दिखाई. पिछले एक साल में यह शेयर निवेशकों को लगभग 600 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है. हाल में इसने अपना नया 52-वीक हाई बनाया है.
1:1 बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 10 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक हुई, जिसमें यह बड़ा फैसला लिया गया. बोर्ड ने मौजूदा शेयरधारकों को 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है, यानी हर एक शेयर पर एक नया बोनस शेयर दिया जाएगा. यह कदम कंपनी की कैपिटल स्ट्रक्चर को मजबूत करने और निवेशकों के लिए मूल्य सृजन का बड़ा अवसर माना जा रहा है.
कंपनी का बैकग्राउंड
1991 में स्थापित Pro Fin Capital Services Ltd वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में सक्रिय है. कंपनी का कारोबार कैपिटल मार्केट से जुड़ा है और यह NSE/BSE ट्रेडिंग, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज ट्रेडिंग, और फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स में सेवाएं प्रदान करती है. इसके अलावा, कंपनी डिपॉजिटरी सर्विसेज, आर्बिट्राज ट्रेडिंग, और स्पेशल सिचुएशन रिसर्च रिपोर्ट्स जैसी एडवांस्ड फाइनेंशियल सेवाएं भी देती है.
शेयर का प्रदर्शन और वित्तीय स्थिति
सोमवार को Pro Fin Capital का शेयर 11.45 रुपये पर हरे निशान में कारोबार कर रहा था, जो दिनभर में करीब 1.24 फीसदी ऊपर रहा. पिछले एक साल में यह शेयर निवेशकों को लगभग 600 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है. इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 1.70 रुपये था. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 339 करोड़ रुपये है, जबकि इसका P/E अनुपात 82 और P/B अनुपात 4.81 के आसपास है. 5 साल में इसने 1400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
वित्त वर्ष Q1 FY26 में कंपनी की कुल आय 10.52 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 2.54 करोड़ रुपये और EBITDA 4.02 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. सालाना आधार पर कंपनी की आय और लाभ दोनों में सुधार देखा गया है.
इसे भी पढ़ें- तीन साल में 122% की नेट प्रॉफिट ग्रोथ, लगातार भाग रहे शेयर, क्लाइंट लिस्ट में अडानी ग्रुप भी शामिल!
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
हालांकि, शेयरहोल्डिंग के मोर्चे पर प्रमोटर हिस्सेदारी में हल्की गिरावट आई है. जून 2025 तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 4.92 फीसदी से घटकर 4.36 फीसदी रह गई है. साथ ही 30.15 फीसदी प्रमोटर होल्डिंग्स पर गिरवी रखी गई है, जो पिछले तिमाही में 3.40 फीसदी नई प्लेजिंग दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार का सुपरस्टार! JSW Energy और Coal India से मिले करोड़ों के ऑर्डर, उड़ा शेयर; FII भी लट्टू
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.