इन 5 कंपनियों पर प्रमोटर लट्टू! जमकर बढ़ाई हिस्सेदारी, 7900% तक दे चुकी हैं रिटर्न; आपने कहां लगाया पैसा?
इस सप्ताह कई बड़ी और मिड कैप कंपनियों के प्रमोटरों ने ओपन मार्केट से अपने ही शेयर खरीदे. आमतौर पर जब भी प्रमोटर किसी कंपनी में शेयरों की खरीदारी करते हैं तो उसे अच्छे संकेत के तौर पर देखा जाता है. इसी कड़ी में कई कंपनियों के प्रमोटर ने अपनी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है. आइए विस्तार में बताते हैं.
5 Companies Promoter Group Increase Stake: इस सप्ताह शेयर बाजार में कई लार्ज और मिड कैप की कंपनियों के प्रमोटरों ने ओपन मार्केट से अपने ही कंपनियों के शेयर खरीदे. आमतौर पर यह कदम बाजार में एक पॉजिटिव साइन माना जाता है, क्योंकि प्रमोटर तब ही शेयर खरीदते हैं जब उन्हें अपनी कंपनी के भविष्य, विकास की संभावनाओं और वित्तीय मजबूती पर भरोसा होता है. इस तरह की खरीदारी यह बताती है कि कंपनी के अंदरूनी लोगों को कंपनी के प्रदर्शन में आगे और सुधार की उम्मीद है. इस खबर में हम ऐसी है 5 कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं.
Zydus Lifesciences Ltd
सबसे पहले बात करते हैं Zydus Lifesciences Limited की. करीब 94,012 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह दवा कंपनी देश की प्रमुख फार्मा निर्माताओं में गिनी जाती है. सोमवार, 17 नवंबर को प्रमोटर ग्रुप की सदस्य जसोदाबेन बाबूभाई पटेल ने कंपनी के 1,000 शेयर खरीदे हैं. यह खरीदारी 963.5 रुपये प्रति शेयर की दर पर हुई, जिसकी कुल कीमत 9.64 लाख रुपये रही. इस खरीद के बाद उनकी कुल होल्डिंग बढ़कर 42,577 शेयर हो गई है. Zydus कई सालों से जेनेरिक दवाइयों, वैक्सीन और बायोसिमिलर के क्षेत्र में काम कर रही है और 55 से ज्यादा देशों में इसकी उपस्थिति है, जो कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल को दर्शाता है.
कंपनी के शेयर मंगलवार, 18 नवंबर को 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 931.90 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 5 साल में स्टॉक ने 115 फीसदी का रिटर्न दिया है.
KPI Green Energy Ltd
इसके बाद आती है KPI Green Energy Limited की. ये एक तेजी से बढ़ती हुई रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है. लगभग 9,215 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के प्रमोटर और डायरेक्टर फारुखभाई गुलामभाई पटेल ने 5,000 शेयर खरीदे. यह खरीद 471 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर हुई, जिसकी कुल कीमत 23.55 लाख रुपये रही. अब उनकी कुल होल्डिंग बढ़कर 9.60 करोड़ शेयर यानी 48.62 फीसदी तक पहुंच गई है. KPI Green Energy “Solarism” ब्रांड के नाम से सोलर और हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए जानी जाती है और क्लीन एनर्जी सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है.
कंपनी के शेयर 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 464.20 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 5 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 7,983 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
NCC Ltd
अब बात करते हैं NCC Limited की, जो इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में एक विश्वसनीय नाम है. करीब 11,571 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी में भी प्रमोटरों की ओर से अच्छी-खासी खरीदारी हुई. 17 नवंबर को प्रमोटर ग्रुप की अलुरी अरुंधति ने 10,000 शेयर 184.6 रुपये की कीमत पर खरीदे और लगभग 18.46 लाख रुपये का निवेश किया. इसके साथ ही A V S R Holdings Pvt. Ltd., जो प्रमोटर ग्रुप का ही एक हिस्सा है, ने उसी दिन 4.20 लाख शेयर खरीदे. इस बड़े सौदे की कीमत 7.75 करोड़ रुपये रही. इन खरीदों के बाद उनकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 10.78 फीसदी हो गई है, जो कंपनी के भविष्य को लेकर बढ़ते भरोसे का संकेत है.
मंगलवार, 18 नवंबर को कंपनी के शेयर 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 182.35 रुपये पर बंद हुए. 5 साल के दौरान स्टॉक के भाव में 358 फीसदी की तेजी आई है.
Pennar Industries Ltd
Pennar Industries Limited, जिसका मार्केट कैप लगभग 3,056 करोड़ रुपये है, में भी प्रमोटर खरीदारी देखी गई. 15 नवंबर को प्रमोटर आदित्य नर्सिंग राव ने 4,350 शेयर खरीदे, जिनकी औसत दर 230.4 रुपये रही. इस लेनदेन की कुल कीमत 10.02 लाख रुपये रही. इसके बाद उनकी होल्डिंग बढ़कर 90 लाख से अधिक शेयर (6.67 फीसदी) हो गई है. Pennar Industries इंजीनियरिंग प्रोडक्ट जैसे प्रिसिजन ट्यूब्स, स्टील स्ट्रिप्स, सोलर स्ट्रक्चर्स और ऑटोमेशन सिस्टम्स का निर्माण करती है और देश की लीडिंग इंजीनियरिंग कंपनियों में शामिल है.
ये कंपनी भी मंगलवार को लाल निशान में 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 224. 65 रुपये पर बंद हुए. 5 साल के दौरान इसमें 1,183 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
Usha Martin Ltd
आखिर में बात करते हैं Usha Martin Limited की, जिसका मार्केट कैप लगभग 13,716 करोड़ रुपये है. कंपनी स्टील वायर रोप और स्पेशियल्टी स्टील प्रोडक्ट्स के निर्माण में दुनिया की लीडिंग कंपनियों में से एक है. 17 नवंबर को प्रमोटर ग्रुप की स्तुति झावर ने 9,000 शेयर खरीदे. यह खरीदारी 459.8 रुपये प्रति शेयर की दर पर की गई, जिसकी कुल कीमत 41.38 लाख रुपये रही. खरीद के बाद उनकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 13,01,000 शेयर हो गई है, जो यह दर्शाता है कि कंपनी के प्रमोटर आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
मंगलवार को स्टॉक 0.64 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान में 453 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 5 सालों में शेयर की कीमत में 1,624 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- 16,000% का तूफानी रिटर्न! इस रियल एस्टेट कंपनी ने पूरा किया वारंट कन्वर्जन, 10 लाख शेयर हुए जारी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.