दो IPO, दो कहानियां! Groww और PhysicsWallah ने मचाया धमाल, लेकिन अरबपति की दौड़ में सबसे आगे कौन?

Groww और PhysicsWallah की हालिया IPO लिस्टिंग ने भारतीय स्टार्टअप दुनिया में बड़ी हलचल मचा दी है. जहां Groww की धमाकेदार एंट्री ने उसके CEO Lalit Keshre को अरबपति क्लब में पहुंचा दिया, वहीं नेट-वर्थ के मामले में PhysicsWallah के सह-संस्थापक Alakh Pandey उनसे काफी आगे निकल चुके हैं. जानें आईपीओ ने किसकी किस्मत ज्यादा चमकाई.

ग्रो बनाम फिजिक्सवाला Image Credit: @Canva/Money9live

Groww and PhysicsWallah Net Worth Comparison: भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में इस हफ्ते दो बड़े नामों ने खास सुर्खियां बटोरी हैं. फिनटेक प्लेटफॉर्म Groww के सह-संस्थापक और CEO Lalit Keshre, और एड-टेक यूनिकॉर्न PhysicsWallah के सह-संस्थापक Alakh Pandey. दोनों की कंपनियां हालिया दिनों में शेयर बाजार में अपनी कंपनी के साथ लिस्ट हुई हैं. ग्रो आईपीओ की लिस्टिंग बुधवार, 12 नवंबर को हुई थी वहीं, PhysicsWallah आईपीओ की लिस्टिंग आज यानी मंगलवार, 18 नवंबर को हुई. दोनों ही कंपनियों के आईपीओ ने शेयर बाजार में दमदार लिस्टिंग की है.

लेकिन हैरानी की बात यह है कि जहां Groww की शानदार लिस्टिंग ने Keshre को अरबपति क्लब में शामिल करा दिया, वहीं नेट-वर्थ के मामले में Alakh Pandey उनसे काफी आगे निकल चुके हैं. इस स्टोरी में हम दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के मालिकों की नेटवर्थ से लेकर शुरुआती दिनों की जानकारी देंगे.

Lalit Keshre: Groww की धमाकेदार लिस्टिंग से बढ़ी संपत्ति

Groww की एंट्री बाजार में 12 नवंबर को 100 रुपये के इश्यू प्राइस के साथ हुआ था, लेकिन लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली. केवल चार ट्रेडिंग सेशन में कंपनी का शेयर 70 फीसदी से ज्यादा उछलकर लगभग 169 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस धमाकेदार तेजी की वजह से कंपनी की मार्केट-वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गई. आज की बात करें तो ग्रो के शेयर 8.04 फीसदी की तेजी के साथ 188.82 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए और मार्केट कैप 1,07,896 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

कितनी है नेट वर्थ?

कंपनी में Lalit Keshre की हिस्सेदारी 9.06 फीसदी है, यानी उनके पास 55.91 करोड़ शेयर हैं. मौजूदा शेयर कीमत के आधार पर Keshre की कुल हिस्सेदारी का मूल्य 10,556 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है. इससे वे भारत के उभरते हुए स्टार्टअप अरबपतियों की सूची में शामिल हो चुके हैं.

MP के लड़के ने इन्वेस्टमेंट सेक्टर को बनाया आसान!

Keshre का सफर भी उतना ही दिलचस्प है. मध्य प्रदेश के छोटे से गांव लेपा में पले-बढ़े Keshre ने अपने शुरुआती वर्ष साधारण परिस्थितियों में बिताए. स्कूलिंग खर्गोन जिले के एकमात्र इंग्लिश-मीडियम स्कूल में हुई. बाद में JEE के बारे में सुनकर परीक्षा दी और IIT बॉम्बे में प्रवेश पाया, जहां से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर और मास्टर्स दोनों डिग्री हासिल कीं. 2016 में Groww की स्थापना के बाद उन्होंने निवेश के क्षेत्र को सरल बनाने का लक्ष्य रखा, जो आज करोड़ों युवा निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है.

Alakh Pandey: डिजिटल क्लासरूम से अरबों की कंपनी तक पहुंचने की कहानी

दूसरी ओर, एड-टेक सेक्टर में PhysicsWallah की तेजी ने उसके सह-संस्थापक Alakh Pandey को नेट-वर्थ की दौड़ में कई दिग्गजों से आगे पहुंचा दिया है. Hurun India Rich List 2025 के अनुसार, Pandey की कुल संपत्ति 14,510 करोड़ रुपये आंकी गई है. यानी वे Groww के CEO Lalit Keshre से लगभग 4,000 करोड़ रुपये ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं.

PhyscisWallah की मार्केट में दमदार एंट्री

PhysicsWallah के आईपीओ की लिस्टिंग आज ही शेयर बाजार में हुई है. 3,480 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ अलख पांडे की कंपनी प्राइमरी मार्केट में आई थी. इसके लिए कंपनी ने 109 रुपये का ऊपरी प्राइस बैंड तय किया था. लेकिन इश्यू की लिस्टिंग 143.10 रुपये पर हुई. इतना ही नहीं, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर ने 158.95 रुपये का भी स्तर छुआ. हालांकि, बाजार बंद होने तक शेयर का भाव 155.20 रुपये पर आ गया था. चूंकि, PhysicsWallah कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न अभी पब्लिक नहीं है, इसलिए उनकी करंट नेटवर्थ को पता नहीं किया जा सका.

एक व्हाइटबोर्ड और कैमरे से बदली किस्मत!

Prayagraj (इलाहाबाद) में एक साधारण परिवार में जन्मे Alakh Pandey ने शुरुआती दिनों में घर की आर्थिक मदद के लिए ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया. HBTI कानपुर में पढ़ाई के दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग बीच में ही छोड़ दी और पूरी तरह शिक्षण को समर्पित हो गए. 2016 में उन्होंने YouTube चैनल Physics Wallah शुरू किया, जहां एक नॉर्मल व्हाइटबोर्ड और एक कैमरे के सहारे उन्होंने लाखों छात्रों को JEE और NEET की तैयारी कराई. 2020 में Prateek Maheshwari के साथ मिलकर उन्होंने “Physics Wallah” को एक एड-टेक कंपनी के रूप में लॉन्च किया. 

कौन कितना आगे?

मानदंडLalit Keshre (Groww)Alakh Pandey (PhysicsWallah)
नेट-वर्थ (2025)~₹10,556 करोड़~₹14,510 करोड़
कंपनी वैल्यूएशन~₹1,00,000 करोड़ (2025 IPO के बाद)~₹43,000 करोड़ (2025 IPO)
मुख्य पहचाननिवेश को आसान बनानाशिक्षा को सुलभ बनाना
प्रभावयुवाओं को बाजार से जोड़नाग्रामीण/कम-आय वाले छात्रों का भविष्य बदलना

ये भी पढ़ें- Infosys Buyback: ₹18000 करोड़ वाले शेयर बायबैक की आ गई तारीख, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट और प्राइस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.