एक महीने से गिर रहा था शेयर, अब मिला ₹174774625 का ऑर्डर, क्या लौटेगी तेजी?
यह सरकार की नवरत्न कंपनियों में से एक है. यह कंपनी भारत में ब्रॉडबैंड, वीपीएन, डेटा सेंटर जैसी कई टेलीकॉम सर्विस देती है. इसको लगातार ऑर्डर मिल रहा है. 9 जुलाई को इसके शेयरों में हलचल देखने को मिली थी. बीते 5 साल में 276 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.
RailTel Share Price: नवरत्न कंपनी RailTel Corporation of India के शेयरों में 9 जुलाई को हलचल देखने को मिली थी. हालांकि जैसे ही बाजार पर दबाव बढ़ा, वैसे ही इस शेयर में गिरावट आ गई. पिछले एकाध महीने से यह शेयर काफी संघर्ष करता दिख रहा है. अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है. जो कहीं ना कहीं राहत वाली बात है. अपडेट में कंपनी को छत्तीसगढ़ सरकार से 17.47 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत राज्य में नेटवर्क कनेक्टिविटी, हार्डवेयर की सप्लाई, सिस्टम इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन-मेंटेनेंस (O&M) की सर्विस मुहैया कराई जाएंगी. इसमें WLAN, LAN और EPBAX जैसी मॉडर्न कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं. यह काम 14 जनवरी 2031 तक पूरा किया जाएगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस ऑर्डर से शेयरों को बूस्ट मिलेगा.
इससे पहले मिला था 96.99 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर
हाल ही में RailTel को Central Warehousing Corporation से भी 96.99 करोड़ रुपये का एक और बड़ा ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर के तहत देशभर के 226 अनाज गोदामों में स्मार्ट वेयरहाउसिंग सिस्टम लगाना है जिसमें इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग और लंबी अवधि की मेंटेनेंस शामिल है. यह प्रोजेक्ट 6 जुलाई 2030 तक पूरा किया जाएगा. इस योजना से देश में अनाज का भंडारण और लॉजिस्टिक्स सिस्टम और आधुनिक बनेगा.
RailTel के बारे में
RailTel की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. यह सरकार की एक Navratna PSU कंपनी है. यह कंपनी भारत में ब्रॉडबैंड, वीपीएन, डेटा सेंटर जैसी कई टेलीकॉम सर्विस देती है. RailTel के पास 61,000 किलोमीटर से ज्यादा फाइबर नेटवर्क है जो 6,000 से अधिक रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरता है, और यह देश की 70 फीसदी आबादी तक पहुंच रखता है.
इसे भी पढ़ें- BSE Stock: 52 हफ्ते के हाई से 20% नीचे, एक दिन में निवेशकों के डूबे 9774 करोड़, क्या खरीदने का सही टाइम
RailTel मार्केट कैप और ऑर्डर बुक
- मार्केट कैपिटल: 13,210 करोड़
- ऑर्डर बुक: 6,616 करोड़ रुपये (31 मार्च 2025 तक)
RailTel के शेयरों का हाल
- 10 जुलाई को बाजार खुलने से पहले RailTel के शेयरों का भाव 410.20 रुपये है.
- बीते एक हफ्ते में इसने 3.5 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
- वहीं, एक महीने में शेयर 11 फीसदी टूट चुका है.
- वहीं, 5 साल में 276 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.