701 करोड़ का नया ऑर्डर मिलते ही बुलेट की स्‍पीड से दौड़ा ये रेलवे स्‍टॉक, निवेशकों की चांदी, 3 महीने में दिया 58% रिटर्न

निर्माण और मैन्युफैक्चरिंग में महारथ रखने वाली ईपीसी कंपनी Transrail Lighting Limited के शेयरों में 13 अगस्‍त को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिली. शेयर करीब 9 फीसदी तक उछल गए. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है. यह ऑर्डर उसे देश-विदेश दोनों से मिले हैं.

Transrail Lighting Limited Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Transrail Lighting Limited Share Price: रेलवे कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड के शेयरों में 13 अगस्‍त को तूफानी तेजी देखने को मिली. इसकी वजह कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है. पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D), सिविल, रेलवे, और पोल एंड लाइटिंग का काम करने वाली इस कंपनी को ये ऑर्डर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से हासिल हुए हैं, इससे कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी. इतना ही नहीं इससे कंपनी का कुल ऑर्डर इनटेक भी बढ़ गया है.

कंपनी की ओर से एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी के मुताबिक ट्रांसरेल को 701 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. इससे कंपनी के वित्तीय वर्ष (FY26) के कुल ऑर्डर इनटेक 2,300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गए हैं. कंपनी देश-विदेश दोनों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.

शेयर बने रॉकेट

कंपनी को नया ऑर्डर मिलते ही बुधवार को Transrail Lighting लिमिटेड के शेयर 8.5% उछलकर 855.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. इसी के साथ इसने अपना नया ऑल टाइम हाई भी बनाया. इसने अपने पिछले बंद भाव 788.60 रुपये से शानदार छलांग लगाई है. स्टॉक ने 52 सप्ताह के निचले स्तर 375 रुपये से 120% से ज्‍यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं हाल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस स्‍टॉक ने 3 महीने में 58.14 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 10,587 करोड़ रुपये है.

वित्‍तीय प्रदर्शन

Q1 FY26 में ट्रांसरेल का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 106 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 105% की वृद्धि दिखाता है. इसके रेवेन्‍यू में भी बढ़ोतरी हुई है, जो T&D सेगमेंट में मजबूत एग्‍जीक्‍यूशन की वजह से देखने को मिली. Q1 FY26 में कंपनी ने 1,748 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर भी हासिल किए, जो साल-दर-साल 72% की वृद्धि दिखाता है. इनमें ज्यादातर घरेलू T&D प्रोजेक्ट्स से आए हैं.

यह भी पढ़ें: IPO बाजार में पहली बार AI फर्म की होगी एंट्री, माइक्रोसॉफ्ट, Apple, Nvidia जैसे क्लाइंट, 4900 करोड़ जुटाने का लक्ष्‍य

कंपनी का कारोबार

ट्रांसरेल निर्माण और मैन्युफैक्चरिंग में महारथ रखने वाली टर्नकी ईपीसी कंपनी है, जो मुख्य रूप से पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस करती है. भारत में मुख्यालय के साथ यह 59 देशों में पांच महाद्वीपों पर अपनी मौजूदगी रखती है. कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन और टेस्टिंग सेवाओं के जरिए ट्रांसमिशन लाइन्स, सबस्टेशन, रिन्यूएबल्स, रेलवे, सिविल कंस्ट्रक्शन, और पोल एंड लाइटिंग जैसे सभी बिजनेस वर्टिकल्स में सॉल्‍यूशन देती है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.