65% सस्ता मिल रहा ये स्टॉक, 5 साल में 4340% रिटर्न, अब FII ने खरीदे 14.7 लाख शेयर, कर्ज मुक्त है कंपनी
EV सेक्टर की Mercury Ev-Tech ने बाजार में धूम मचा रखी है. गुरुवार को इसके शेयर 8% उछलकर 32.50 रुपये तक पहुंचे, मार्केट कैप 600 करोड़ पार. विदेशी निवेशकों ने दिसंबर 2025 में 14.7 लाख शेयर खरीदे, हिस्सेदारी 2.68% बढ़ी. कंपनी लगभग कर्ज मुक्त और लॉन्ग टर्म ये निवेशकों के सोने की खान साबित हुआ है.
Mercury Ev-Tech: EV सेक्टर में काम करने वाली Mercury Ev-Tech इन दिनों बाजार में सुर्खियां बटोर रही है. कंपनी के शेयरों में हाल ही में तेज उछाल देखा गया है, जो निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. गुरुवार को शेयर इंट्राडे में लगभग 8 फीसदी तक उछले. इस तेजी के पीछे की वजह यह है कि विदेशी निवेशकों ने इस कंपनी में जमकर निवेश किया है. पिछले कुछ सालों में इसने जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. कंपनी पर लगभग न के बराबर कर्ज है. इसलिए यह निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी है.
शेयरों की तेजी और निवेशकों का भरोसा
कंपनी के शेयरों में गुरुवार को 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई और यह 32.50 रुपये तक पहुंच गया. इसका मार्केट कैप अब 600 करोड़ रुपये से ऊपर है. लंबे समय के निवेशकों के लिए यह स्टॉक किसी चमत्कार से कम नहीं रहा, क्योंकि पिछले 5 सालों में इसने 4340 फीसदी तक बंपर रिटर्न दिया है. वहीं, 3 सालों में 49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. विदेशी निवेशकों ने भी दिसंबर 2025 में 14.7 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी 2.68 फीसदी तक बढ़ा ली. सितंबर तिमाही तक विदेशी निवेशकों के पास 36,13,605 शेयर थे, जो दिसंबर में बढ़कर 50,85,243 शेयर हो गए. इसका Debt-to-Equity रेशियो 0.03 है. यानी कंपनी पर न के बराबर कर्ज है.
52 वीक हाई से 65 फीसदी टूटा
इस स्टॉक का 52 वीक हाई लगभग 90 रुपये है. लेकिन पिछले एक साल में इसमें 65 फीसदी तक की गिरावट आई है. यानी स्टॉक अपने 52 वीक हाई से 65 फीसदी सस्ता मिल रहा है.
कंपनी की वित्तीय सेहत
सितंबर तिमाही में कंपनी ने 34.65 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है, जो जून तिमाही के 23.07 करोड़ रुपये से 50 फीसदी अधिक है. मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन स्थिर रहा है. सितंबर में कंपनी ने 1.84 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है, जो जून तिमाही के 1.63 करोड़ से मामूली बढ़ोतरी को दर्शाता है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 94 करोड़ रुपये था और मुनाफा 7 करोड़ रुपये के आसपास था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.