इन 2 बैंकों के NPA में सुधार, 52-वीक हाई से 35% नीचे शेयर, लिस्ट में 21 रुपये तक के स्टॉक्स

इस लिस्ट में 21 रुपये तक के शेयर हैं. ज्यादा NPA होने से बैंक की कमाई और कैपिटल दोनों पर दबाव पड़ता है. इसी वजह से निवेशक इन आंकड़ों पर खास ध्यान देते हैं. आइए कुछ ऐसे स्टॉक्स को जानते हैं, जिन्होंने Q3 FY26 में नेट NPA को 0.4 फीसदी या उससे नीचे लाकर अपनी मजबूत स्थिति दिखाई है.

बैंकिंग शेयरों में तेजी. Image Credit: Canva

Q3 FY26 में कई भारतीय बैंकों ने अपनी एसेट क्वालिटी में सुधार दिखाया है. नेट NPA में गिरावट यह बताती है कि बैंकों की क्रेडिट क्वालिटी बेहतर हुई है, रिकवरी बढ़ी है और मुनाफे में मजबूती आई है. शेयर बाजार के नजरिए से यह संकेत काफी पॉजिटिव माने जाते हैं. नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी NPA बैंक की सेहत का अहम पैमाना होता है. जब कोई लोन 90 दिन से ज्यादा समय तक बकाया रहता है तो उसे NPA माना जाता है. ज्यादा NPA होने से बैंक की कमाई और कैपिटल दोनों पर दबाव पड़ता है. इसी वजह से निवेशक इन आंकड़ों पर खास ध्यान देते हैं. आइए कुछ ऐसे स्टॉक्स को जानते हैं, जिन्होंने Q3 FY26 में नेट NPA को 0.4 फीसदी या उससे नीचे लाकर अपनी मजबूत स्थिति दिखाई है.

Indian Overseas Bank

Yes Bank

इसे भी पढ़ें- आशीष कचोलिया की इस डिफेंस स्टॉक में एंट्री, खरीदे लाखों शेयर, 45% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories