इन 2 बैंकों के NPA में सुधार, 52-वीक हाई से 35% नीचे शेयर, लिस्ट में 21 रुपये तक के स्टॉक्स
इस लिस्ट में 21 रुपये तक के शेयर हैं. ज्यादा NPA होने से बैंक की कमाई और कैपिटल दोनों पर दबाव पड़ता है. इसी वजह से निवेशक इन आंकड़ों पर खास ध्यान देते हैं. आइए कुछ ऐसे स्टॉक्स को जानते हैं, जिन्होंने Q3 FY26 में नेट NPA को 0.4 फीसदी या उससे नीचे लाकर अपनी मजबूत स्थिति दिखाई है.
Q3 FY26 में कई भारतीय बैंकों ने अपनी एसेट क्वालिटी में सुधार दिखाया है. नेट NPA में गिरावट यह बताती है कि बैंकों की क्रेडिट क्वालिटी बेहतर हुई है, रिकवरी बढ़ी है और मुनाफे में मजबूती आई है. शेयर बाजार के नजरिए से यह संकेत काफी पॉजिटिव माने जाते हैं. नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी NPA बैंक की सेहत का अहम पैमाना होता है. जब कोई लोन 90 दिन से ज्यादा समय तक बकाया रहता है तो उसे NPA माना जाता है. ज्यादा NPA होने से बैंक की कमाई और कैपिटल दोनों पर दबाव पड़ता है. इसी वजह से निवेशक इन आंकड़ों पर खास ध्यान देते हैं. आइए कुछ ऐसे स्टॉक्स को जानते हैं, जिन्होंने Q3 FY26 में नेट NPA को 0.4 फीसदी या उससे नीचे लाकर अपनी मजबूत स्थिति दिखाई है.
Indian Overseas Bank
- Indian Overseas Bank सरकारी सेक्टर का एक प्रमुख बैंक है, जो इंटरनेशनल बैंकिंग और ट्रेड फाइनेंस पर खास फोकस करता है. बैंक की परफॉर्मेंस Q3 FY26 में काफी मजबूत रही.
- बैंक का मार्केट कैप करीब 66,974 करोड़ रुपये है और शेयर प्राइस 34.78 रुपये पर बंद हुआ. इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 874 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,365 करोड़ रुपये हो गया, यानी करीब 56 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज की गई.
- नेट इंटरेस्ट इनकम भी 2,789 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,299 करोड़ रुपये हो गई. नेट इंटरेस्ट मार्जिन लगभग स्थिर रहा और 3.33 फीसदी से मामूली घटकर 3.32 फीसदी पर आ गया. वहीं नेट NPA में बड़ी गिरावट देखने को मिली और यह 0.42 फीसदी से घटकर 0.24 फीसदी पर पहुंच गया.
- यह शेयर अपने एक साल के हाई से 35 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
Yes Bank
- Yes Bank प्राइवेट सेक्टर का बैंक है, जो कॉरपोरेट और रिटेल बैंकिंग के साथ-साथ वेल्थ मैनेजमेंट और इनवेस्टमेंट बैंकिंग सेवाएं भी देता है. बैंक टेक्नोलॉजी और डिजिटल बैंकिंग पर खास ध्यान देता है. Q3 FY26 में बैंक के नतीजे बाजार के लिए पॉजिटिव रहे.
- बैंक का मार्केट कैप करीब 67,904 करोड़ रुपये है और शेयर प्राइस 21.64 रुपये पर बंद हुआ. बैंक का नेट प्रॉफिट 612 करोड़ रुपये से बढ़कर 952 करोड़ रुपये हो गया, यानी करीब 55.4 फीसदी की बढ़त हुई. नेट इंटरेस्ट इनकम 2,224 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,466 करोड़ रुपये रही.
- नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी बेहतर हुआ और Q3 FY25 के 2.4 फीसदी से बढ़कर Q3 FY26 में 2.6 फीसदी पर पहुंच गया. वहीं नेट NPA 0.3 फीसदी पर आ गया, जो सालाना आधार पर करीब 20 बेसिस प्वाइंट की गिरावट दिखाता है.
- यह शेयर अपने 52-वीक हाई से 12 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- आशीष कचोलिया की इस डिफेंस स्टॉक में एंट्री, खरीदे लाखों शेयर, 45% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
कमोडिटी तेजी का असर! Vedanta स्टॉक 52-वीक हाई पर, 60% रैली के साथ Hindustan Zinc बनी सबसे बड़ी मेटल कंपनी
Closing Bell: फिर बुरी तरह टूटा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी का हाल बेहाल, डूबे 6 लाख करोड़, जानें- आज क्यों आई बड़ी गिरावट
10% तक टूटे Paytm के शेयर, जानें क्यों आई बिकवाली की आंधी, क्या इस संकट का निकलेगा रास्ता
