हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा चढ़ा, मेटल-IT स्टॉक्स उछले, इंडिगो के शेयरों में बिकवाली
ब्रॉडर मार्केट में दबाव नजर आया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.26 फीसदी फिसला. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में इंडिगो के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान शेयर 1.73 फीसदी टूटकर 4,824 रुपये पर आ गए.
Stock Market Opening Bell: हफ्ते के अंतिम कारोबार दिन, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 82,435 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 55 अंक की बढ़त के साथ 25,341 पर खुला. सेंसेक्स के 30 शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे. वहीं दूसरी ओर इंडिगो, पावर ग्रिड और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली.
इंडिगो के शेयर गिरे
आज के शुरुआती कारोबार में इंडिगो के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान शेयर 1.73 फीसदी टूटकर 4,824 रुपये पर आ गए. इसके पीछे की वजह रही कंपनी के तिमाही नतीजे. दरअसल, कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही में भारी गिरावट के साथ 77.6 प्रतिशत घटकर 549.1 करोड़ रुपये रह गया.
ब्रॉडर मार्केट का हाल
ब्रॉडर मार्केट में दबाव नजर आया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.26 फीसदी फिसला. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
सेक्टोरल ट्रेंड
सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी मेटल और आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, जबकि ऑयल एंड गैस और पीएसयू बैंक शेयर बाजार पर दबाव डालते नजर आए.
निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी के टॉप लूजर
गिफ्ट निफ्टी में रैली ( 9:08 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी में 08 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी.
- जापान के निक्केई में 256 अंकों की तेजी देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 97 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
- ताइवान के बाजार में 188 अंकों की तेजी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
गुरुवार को कैसा रहा था बाजार?
बीते कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी का माहौल देखने को मिला. सेंसेक्स 398 अंकों की बढ़त के साथ 82,307 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 132 अंक चढ़कर 25,290 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में, जबकि 6 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी में बैंकिंग, ऑटो, मीडिया और मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा मजबूत रहे. सुबह के सत्र में ग्लोबल बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों के चलते बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की थी. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 82,783 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया, लेकिन दोपहर बाद बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- आशीष कचोलिया की इस डिफेंस स्टॉक में एंट्री, खरीदे लाखों शेयर, 45% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.