गिरते बाजार में भी रेखा झुनझुनवाला ने की 892 करोड़ की कमाई, TATA के इन 2 शेयरों ने चमकाया पोर्टफोलियो
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला को 9 मई को तगड़ा फायदा हुआ है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से शेयर बाजार भले ही धड़ाम हो गया हो, लेकिन गिरते बाजार में भी रेखा झुनझुनवाला की अच्छी कमाई हुई. तो किन स्टॉक्स ने कराई उनकी कमाई और कितना हुआ फायदा, यहां करें चेक.
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते दलाल स्ट्रीट पर भारी बिकवाली देखने को मिली. 9 मई यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा टूट गया, जिससे निवेशकों का काफी नुकसान हुआ. मगर गिरते बाजार के इस दौर में भी दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला मुनाफा कमाने में कामयाब रहीं. उन्होंने टाटा ग्रुप के दो शेयरों से महज एक दिन में ही करीब 892 करोड़ की कमाई कर ली.
टाइटन ने कराई तगड़ी कमाई
झुनझुनवाला परिवार के पसंदीदा स्टॉक टाइटन ने शुक्रवार रेखा झुनझुनवाला की तगड़ी कमाई कराई. 9 मई को टाइटन कंपनी के शेयरों में करीब 4.95% की तेजी आई और यह 3,530 रुपये पर बंद हुआ. इससे कंपनी का कुल मार्केट कैप बढ़कर 3.11 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. चूंकि रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में हिस्सेदारी है, ऐसे में इसकी वैल्यू 15,402.40 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,165.09 करोड़ रुपये हो गई. लिहाजा एक दिन में ही उन्हें टाइटन से 762.69 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.
डिविडेंड का भी मिलेगा फायदा
टाइटन कंपनी ने मार्च 2024 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10.7% बढ़कर 870 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 19.7% बढ़कर 13,477 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का एबिटा 29.7% बढ़कर 1,438 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 10.7% तक बढ़ा. इसी मौके पर कंपनी ने प्रति शेयर 11 रुपये के डिविडेंड की भी घोषणा की है. ऐसे में कंपनी की शेयरधारक रेखा झुनझुनवाला को भी इसका फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: बुद्ध पूर्णिमा पर 12 मई को शेयर बाजार बंद रहेगा या खुला, यहां देखें छुट्टियों का पूरा कैलेंडर
टाटा मोटर्स ने भी दिया बूस्ट
टाटा मोटर्स के शेयर में 3.97% की बढ़त देखी गई और यह 709 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का कुल वैल्यूएशन 2.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. रेखा झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में हिस्सेदारी की वैल्यू 3,257.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,386.91 करोड़ रुपये हो गई, यानी 129.45 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. कुल मिलाकर रेखा झुनझुनवाला को टाटा मोटर्स के दो शेयरों से करीब 892.14 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. बता दें टाटा मोटर्स को भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से फायदा होने की उम्मीद है. टाटा मोटर्स ने गुरुवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि टाटा मोटर्स फाइनेंस (TMFL) और टाटा कैपिटल के प्रस्तावित मर्जर को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, मुंबई बेंच ने मंजूरी दे दी है.