डी-मार्ट वाले दमानी का न्यू एज बिजनेस पर दांव, जोमैटो और लेंसकार्ट में बढ़ाई होल्डिंग, चेक करें पोर्टफोलियो

पॉपुलर FMCG रिटेल चेन D-Mart के फाउंडर व मशहूर निवेशक राधाकिशन दमानी न्यू एज बिजनेसेज में दिलचस्पी ले रहे हैं. FY26 Q2 में उन्होंने लेंसकार्ट और जोमैटो जैसी कंपनियों में होल्डिंग बढ़ाई है. इसके अलावा NSE में भी उनकी शेयर होल्डिंग बढ़ी है. यहां देखें उनका पोर्टफोलियो.

राधकिशन दमानी Image Credit: GettyImages

बाजार में अपनी शांत शैली और सटीक दांव के लिए पहचाने जाने वाले अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी अब पारंपरिक बिजनेस से आगे निकलकर न्यू-एज कंज्यूमर इंटरनेट और टेक-ड्रिवन रिटेल में गहरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. D-Mart के जरिये मजबूत और प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल खड़ा करने वाले दमानी अब चुनिंदा डिजिटल कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाकर अपने पोर्टफोलियो को नए युग की रफ्तार से जोड़ रहे हैं.

लेंसकार्ट में बड़ा दांव

हाल ही में दमानी ने लगभग 90 करोड़ का प्री-IPO निवेश Lenskart में किया है. यह दांव एक संकेत देता है कि दमानी अब उन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भरोसा जता रहे हैं, जिनका बिजनेस मॉडल प्रॉफिटेबिलिटी, स्केलेबिलिटी और मजबूत ब्रांड पावर पर आधारित है.

लेंसकार्ट को क्यों चुना?

Lenskart एक ओम्नी-चैनल मॉडल पर काम करने वाली कंपनी है, जो हाई रिटेल मार्जिन इंडस्ट्री में है, जहां कंज्यूमर रिपीट बिजनेस होता है और तेज ग्रोथ के साथ ही ब्रांड रिकॉल प्रभावी तौर पर काम करता है. इसके अलावा कंपनी ने 5 साल में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया है. पांच साल में लेंसकार्ट का रेवेन्यू 5 गुना बढ़ चुका है.

जोमैटो पर लगाया दांव

सितंबर 2025 में दमानी और उनकी पत्नी ने Eternal (Zomato + Blinkit की पैरेंट कंपनी) में करीब 0.5% हिस्सेदारी खरीदी, जिसकी कीमत आज करीब 1,570 करोड़ रुपये के आसपास मानी जा रही है. यह निवेश साफ संकेत देता है कि दमानी अब उन डिजिटल व्यवसायों की तलाश में हैं, जो मार्केट लीडर हों. इसके अलावा जहां जहां मोनेटाइजेशन विजिबल होने के साथ ही लॉस से प्रॉफिट की दिशा साफ दिखाई दे रही है.

NSE पर भी लगाया बड़ा दांव

डिजिटल रिटेल के अलावा दमानी ने भविष्य को ध्यान में रखकर मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी NSE में भी भारी निवेशक किया है. देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज को चलाने वाली कंपनी में अब दमानी की होल्डिंग 3.9 करोड़ शेयर तक पहुंच चुकी है, जिसकी वैल्यू लगभग 9,770 करोड़ मानी जा रही है. D-Mart के बाद दमानी की दूसरी सबसे बड़ी वैल्यू होल्डिंग NSE में ही है.

CompanyHolding %Value (₹ Cr)
Avenue Supermarts67%1,86,000
NSE (Unlisted)9,770
VST Industries29%1,268.4
Sundaram Finance2%1,233.7
United Breweries1%592.6
3M India2%498.8
TSF Investments2%278.8
Blue Dart Express1%156.4
Bhagiradha Chemicals3%106.1
BF Utilities1%28.3
Advani Hotels4%22.7
Aptech3%20.1
Mangalam Organics2%9.5

क्या है दमानी के निवेश का फॉर्मूला?

दमानी के नए निवेशों में एक साफ पैटर्न दिखता है. उनके कोर पोर्टफोलियो में उनकी खुद की कंपनी डीमार्ट शामिल है, जो उन्हें एक स्टेबल और प्रॉफिटेबल बिजनेस का एक्सपोजर देती है. वहीं, नए दांव में वे ऐसे मार्केट लीडर्स को चुन रहे हैं, जो डिजिटल इंडिया की ग्रोथ से जुड़े हैं. इस तरह दमानी वैल्यू और ग्रोथ का हाइब्रिड पोर्टफोलियो बनाते नजर आ रहे हैं. दमानी का यह डिजिटल दांव संकेत देता है कि आने वाले सालों में वे उन सेक्टर्स में पहले से पोजिशन बना रहे हैं, जहां अगली बड़ी ग्रोथ कहानी लिखी जाएगी.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.