इस सेमीकंडक्टर स्टॉक ने मार्केट में मचा दिया भौकाल, 1 साल में 17000% उछला शेयर; ₹1 लाख को बनाया ₹1.73 करोड़
इस Semiconductor शेयर मार्केट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का शेयर सिर्फ एक साल में 17000 फीसदी से ज्यादा उछल गया, जिससे निवेशकों की 1 लाख की राशि बढ़कर 1.73 करोड़ रुपये हो गई. पिछले पांच वर्षों में कंपनी ने 37000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और शुक्रवार को इसका शेयर 52 वीक हाई पर पहुंचा.
Semiconductor stock: शेयर मार्केट में पिछले कुछ समय से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि इस सबके बीच सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में काम करने वाली एक कंपनी ने अलग ही तस्वीर पेश की है. कंपनी ने पिछले एक साल में ही 17000 फीसदी से ज्यादा का दमदार रिटर्न दिया है. इस मल्टीबैगर रिटर्न के कारण इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. आप इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अगर किसी ने एक साल पहले इस कंपनी में सिर्फ 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज वह राशि 1.73 करोड़ रुपये की हो चुकी होती. तो चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन सी कंपनी है और इसके शेयर कितना उछला है.
5 साल में दिया 37000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
RRP Semiconductor के शेयर में पिछले काफी समय से जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 5 वर्षों के आंकड़ों को देखें तो कंपनी का शेयर 37662.33 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है. इस दौरान इसके शेयर की कीमत 5649.35 रुपये बढ़ गई है. वहीं पिछले एक साल का रिकॉर्ड देखें तो इसका शेयर 17254.01 फीसदी उछल चुका है.
शुक्रवार को भी दिखी तेजी
RRP Semiconductor के शेयर में शुक्रवार को भी तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को इसका शेयर 2 फीसदी उछलकर 5664.35 रुपये पर पहुंच गया. इसका रिटर्न देने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले एक महीने में इसका शेयर 42.18 फीसदी उछला है, वहीं पिछले तीन महीनों में इसका शेयर 241.17 फीसदी बढ़ा है. अगर बीते 6 महीनों की बात करें तो इसमें 995.72 फीसदी की तेजी आई है.
क्या करती है कंपनी?
RRP सिमीकंडक्टर लिमिटेड की स्थापना 1989 में हुई थी. कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, इन्फॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती है. यह कंपनी मुख्य रूप से सिमीकंडक्टर और डिजिटल चिप्स के कारोबार में सक्रिय है. 7,717 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ कंपनी ने शुक्रवार को नया 52 वीक हाई छुआ है. RRP सिमीकंडक्टर लिमिटेड ने पिछले पांच वर्षों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 180 फीसदी की CAGR हासिल की है.
सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत तेजी से बढ़ रहा है आगे
भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. 2030 तक इसका मार्केट 100-110 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. हाल ही में भारत ने अपना स्वदेशी चिप्स लॉन्च किया था, जिसका नाम विक्रम 32-बिट प्रोसेसर है. पिछले कुछ वर्षों में कई सेमीकंडक्टर यूनिट्स को मंजूरी भी मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें: सोने की तेजी पर लग सकता है ब्रेक? फेड रिजर्व की बैठक तय करेगी दिशा; 4 हफ्तों में 10% से ज्यादा उछला भाव
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.