15 सितंबर को Adani Power, RailTel समेत इन 10 शेयरों पर रहेगी पैनी नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल
सोमवार, 15 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कई बड़ी कंपनियों की घोषणाओं और कॉर्पोरेट अपडेट्स के साथ होगी. निवेशकों की नजर विशेष रूप से Apollo Hospitals, GMR Airports, Adani Power, Dr Reddy’s Laboratories, RailTel Corporation, Aditya Birla Capital, DCX Systems जैसी तमाम और कंपनियों पर रहने वाली है.
Stocks to Watch 15 September: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार, 15 सितंबर को काफी व्यस्त रहने वाली है. सप्ताह की शुरुआत में ही कई बड़ी कंपनियों से महत्वपूर्ण घोषणाएं और कॉर्पोरेट अपडेट आने वाले हैं, जो निवेशकों के मूड और बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं. निवेशक खासकर उन स्टॉक्स पर नजर रखेंगे जिनकी हालिया गतिविधियों और डील्स से कारोबार पर सकारात्मक या नकारात्मक असर पड़ सकता है.
इस हफ्ते बाजार में कुछ प्रमुख कंपनियों जैसे Apollo Hospitals, GMR Airports, Adani Power, Dr Reddy’s Laboratories, RailTel Corporation, Aditya Birla Capital, DCX Systems, ASM Technologies, Shakti Pumps और Engineers India Ltd के स्टॉक्स पर खास ध्यान दिया जाएगा. इन कंपनियों की घोषणाएं न केवल उनके खुद के बिजनेस को प्रभावित करेंगी, बल्कि इंडस्ट्री और निवेशकों की रणनीतियों पर भी असर डाल सकती हैं. यहां हमने उन सभी कंपनियों के बारे में जानकारी दी है.
RailTel Corporation
RailTel Corporation of India को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से 209.79 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इससे पहले इसी हफ्ते कंपनी ने 396 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल किए थे. यानी कुल मिलाकर इस काउंसिल से RailTel को 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं. यह कंपनी के कारोबार के लिए बड़ा पॉजिटिव माना जा रहा है.
Apollo Hospitals
Apollo Hospitals Enterprise Ltd ने बड़ा कदम उठाते हुए International Finance Corporation (IFC) की 31 फीसदी हिस्सेदारी को 1,254 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है. यह डील Competition Commission of India (CCI) की मंजूरी के बाद पूरी होगी. इस अधिग्रहण के बाद Apollo की सहायक कंपनी Apollo Health and Lifestyle Ltd में हिस्सेदारी बढ़कर 99.42 फीसदी हो जाएगी.
Adani Power
Adani Power ने बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के साथ 25 साल का एग्रीमेंट किया है. इसके तहत कंपनी 2,400 मेगावाट बिजली बिहार के भागलपुर जिले के Pirpainti में बन रहे ग्रीनफील्ड प्लांट से सप्लाई करेगी. इस प्रोजेक्ट से निर्माण के दौरान लगभग 12,000 नौकरियां और संचालन के दौरान करीब 3,000 रोजगार पैदा होने की उम्मीद है.
Aditya Birla Capital
Aditya Birla Capital ने 3,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह राशि कंपनी ने 3.4 लाख सिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) दो किस्तों में अलॉट करके हासिल की है. खास बात यह है कि ये NCDs अब NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किए जाएंगे.
GMR Airports
GMR Airports ने अगस्त महीने के आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी का यात्री यातायात साल-दर-साल तुलना में 3.5 फीसदी घटकर 93.49 लाख पर आ गया. इसमें घरेलू यात्री संख्या लगभग स्थिर रही जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वहीं, अगस्त में एयरक्राफ्ट मूवमेंट में 4.2 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली.
DCX Systems Ltd
DCX Systems ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक MoU (Memorandum of Understanding) साइन किया है. इसके तहत कंपनी Hosur में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करेगी. यह प्रोजेक्ट इजरायल की ELTA Systems और उसकी समूह कंपनियों के साथ मिलकर किया जाएगा.
ASM Technologies Ltd
ASM Technologies ने भी तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता किया है. कंपनी 250 करोड़ रुपये का निवेश करके अपने ESDM (Electronics System Design and Manufacturing) कारोबार को बढ़ाएगी. इसके तहत पांच एकड़ जमीन पर एक नया अत्याधुनिक डिजाइन सेंटर भी बनाया जाएगा.
Dr Reddy’s Laboratories
Dr Reddy’s Laboratories को अमेरिकी दवा नियामक US FDA ने प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन के बाद उसके Bachupally Biologics Facility के लिए Form 483 में पांच ऑब्ज़र्वेशन जारी किए हैं. कंपनी का कहना है कि वह सभी मुद्दों का समाधान तय समय सीमा में कर देगी.
Shakti Pumps
Shakti Pumps को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 374 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को 34,720 ऑफ-ग्रिड सोलर वाटर पंप्स सप्लाई और इंस्टॉल करने होंगे. यह प्रोजेक्ट Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana / PM-KUSUM B स्कीम के तहत चलाया जाएगा.
Engineers India Ltd (EIL)
Engineers India Ltd को 618 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसके तहत कंपनी अफ्रीका में एक नए उर्वरक प्लांट के लिए Project Management Consultancy (PMC) और Engineering, Procurement and Construction Management (EPCM) सेवाएं देगी. यह प्रोजेक्ट 24 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- PEG रेशियो 1 से नीचे! Suzlon सहित इन कंपनियों में है निवेश का मौका? जानें क्या है स्टॉक और फंडामेंटल का हाल
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.