सीमेंट सेक्टर के ये शेयर बन रहे हैं निवेशकों की पसंद, 25% तक पहुंचा ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन; जानें कौन-कौन है शामिल

सीमेंट सेक्टर के शेयर निवेशकों की पहली पसंद बन रहे हैं क्योंकि कई कंपनियों का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) 25 फीसदी तक पहुंच गया है. Shree Cement और Ambuja Cements जैसी बड़ी कंपनियों ने मजबूत वित्तीय नतीजे पेश किए हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. बढ़ते शहरीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के कारण सीमेंट इंडस्ट्री तेजी से विस्तार कर रहा है.

सीमेंट स्टॉक Image Credit: money9live.com

Cement Shares: हाई ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन एक ऐसा पैरामीटर है जिसे निवेशक अक्सर निवेश के समय देखते हैं. ऐसे ही कुछ सीमेंट कंपनियों के शेयर हैं जिनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) 25 फीसदी तक है. ये निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. भारत का सीमेंट इंडस्ट्री तेजी से विस्तार कर रहा है, जहां बुनियादी ढांचे के विकास और शहरीकरण की लहर ने कंपनियों को मजबूत वित्तीय प्रदर्शन का मौका दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं उन सीमेंट कंपनियों के बारे में जिनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन बेहतर है.

क्यों महत्वपूर्ण है ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन

ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) कंपनी की वित्तीय सेहत का एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है. यह दिखाता है कि कंपनी ने जो कमाई की है, उसमें से अपने मुख्य बिजनेस को चलाने के खर्चे (जैसे कच्चा माल, वेतन और किराया) निकालने के बाद कितना फीसदी लाभ बचता है.

इसे ऑपरेटिंग प्रॉफिट (Operating Profit/EBIT) को कुल बिक्री से भाग देकर और 100 से गुणा करके निकाला जाता है. यह मार्जिन इस बात का स्पष्ट संकेत देता है कि कंपनी अपने मुख्य कारोबार से पैसा बनाने में कितनी बेहतर है. आपको बताएंगे उन सीमेंट कंपनियों के बारे में जिनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन बेहतर है.

Shree Cement Ltd (श्री सीमेंट लिमिटेड)

श्री सीमेंट भारत की एक बड़ी सीमेंट बनाने वाली कंपनी है. इसकी फैक्ट्रियों की इतनी क्षमता है कि वह एक साल में लगभग 5 करोड़ टन सीमेंट का उत्पादन कर सकती है. यह कई तरह के सीमेंट बनाती है, जैसे ओपीसी, पीपीसी और पीएससी, जिनका इस्तेमाल घर, बिल्डिंग और बड़े निर्माण कार्यों में होता है. कंपनी के कई मशहूर ब्रांड हैं, जिनमें ‘रूफन’, ‘बांगुर’ और ‘रॉकस्ट्रॉन्ग’ जैसे नाम शामिल हैं.

कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. वहीं इसके शेयर की बात करें तो शुक्रवार को इसका शेयर 0.84 फीसदी गिरकर 29,580 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले तीन महीनों (अप्रैल-जून 2024) के अपने नतीजों में, कंपनी ने 5,281 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की. इस दौरान उसने 644 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है.

इस मुनाफे में भारी बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) में हुआ सुधार है. कंपनी ने अपने मुख्य कारोबार (सीमेंट बेचने) से 1,333 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जिससे उसका OPM 25 फीसदी से भी ज्यादा हो गया. इसका मतलब है कि हर 100 रुपये की बिक्री पर उसे 25 रुपये से अधिक का लाभ हुआ, जो पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर है.

Ambuja Cements Ltd (अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड)

अंबुजा सीमेंट्स कई तरह के सीमेंट प्रोडक्ट बनाती है, जैसे अंबुजा सीमेंट, अंबुजा कवच और अंबुजा प्लस. वर्तमान में, इसकी सीमेंट बनाने की क्षमता 104.5 मिलियन टन प्रति वर्ष है, और इसने मार्च 2026 तक इसे 118 मिलियन टन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. अंबुजा सीमेंट्स का मार्केट कैप 1.38 लाख करोड़ रुपये है. वहीं शुक्रवार को इसका शेयर 0.03 फीसदी उछलकर 560.55 रुपये पर पहुंच गया है.

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2024) में, कंपनी ने 10,289 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है. यह पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 23 फीसदी की बढ़ोतरी है. नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, और यह 970 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

इस मजबूत प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह उसकी ऑपरेटिंग एफिशिएंसी में हुआ सुधार है. कंपनी ने अपने मुख्य कारोबार से 1,961 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट कमाया, जिससे उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) 19 फीसदी हो गया. यह पिछले साल की इसी तिमाही के 15 फीसदी OPM से काफी बेहतर है.

यह भी पढ़ें: 6 महीने में 265% की रैली, इस पेनी स्टॉक में 28 दिनों से लग रहा अपर सर्किट, भाव ₹20 से भी कम; जानें डिटेल्स

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.