RVNL के शेयरों पर एक्सपर्ट की आई राय, BUY, SELL या HOLD क्या करें?

RVNL के शेयरों ने अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. इसके शेयरों को आज, मंगलवार (दोपहर के 3 बजकर 06 मिनट पर) 1 फीसदी गिरावट के साथ 433.85 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया था. शेयर ने पिछले 5 साल में 1,600 फीसदी से ज्यादा की मुनाफा दिया है.

RVNL के शेयरों पर एक्सपर्ट की आई राय. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

RVNL के शेयरों ने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. आज इसके शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई है. हालांकि बाजार में भी गिरावट देखी जा रही है. अब इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट ने बड़ी बात कही है जो इसके निवेशक या जो निवेश करने की सोच रहे हैं उनके लिए जाननी जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कि RVNL को लेकर एक्सपर्ट ने क्या कहा है?

एक्सपर्ट ने क्या कहा?

मनी9लाइव से बाते करते हुए अंशुल जैन ने बताया कि RVNL के शेयरों के लिए एग्जिट करने की सलाह है. साथ ही बताया कि इसमें 420 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर रखें. उन्‍होंने कहा कि जो कैंडल फॉर्मेशन इस शेयर में हो रहा है वह 400 रुपये का लेवल तोड़ के 311 रुपये की तरफ बड़ी तेजी से बढ़ेगा.

सोर्स– मनी9 यूट्यूब चैनल

RVNL के शेयरों का प्रदर्शन

RVNL के शेयरों ने अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. इसके शेयरों को आज, मंगलवार (दोपहर के 3 बजकर 06 मिनट पर) 1 फीसदी गिरावट के साथ 433.85 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया था. शेयर ने पिछले 5 साल में 1,600 फीसदी से ज्यादा की मुनाफा दिया है. एक साल में इसने 159 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. बीते एक महीने के टाइमफ्रेम में 3 फीसदी से ज्यादा की रिटर्न दिया है. जबकि बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

RVNL का फंडामेंटल

  • अगर इस शेयर का फंडामेंटल देखें तो इसका मार्केट कैप (आज की तारीख तक) 91,272 करोड़ रुपये है.
  • इसका पीई रेशियो 67.76 है. जबकि इडस्ट्री पीई 32.09 है.
  • इसका बुक वैल्यू 42.17 है.
  • इसके अलावा इसका फेस वैल्यू 10 रुपये है.
  • इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 15.33 फीसदी है.
  • डेट टू इक्विटी 0.62 है. इसका मतलब है कि कंपनी के पास 1 रुपये की इक्विटी पर सिर्फ 0.62 रुपये का कर्ज है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.