शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री! Sambhav Steel ने किया 34% प्रीमियम पर डेब्यू, लिस्टिंग से झूम उठे निवेशक

शेयर बाजार में आज एक नई कंपनी की धमाकेदार एंट्री हुई है. लिस्टिंग के पहले ही इसके शेयर ग्रे मार्केट में चर्चा में थे. लेकिन असली सरप्राइज तब आया जब इस स्टील कंपनी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर चौंका दिया. जानिए किस वजह से ये लिस्टिंग बनी खास...

Sambhv Steel Tubes IPO Listing: संभव स्टील ट्यूब्स ने आज शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की. कंपनी के शेयर बीएसई पर 34 फीसदी प्रीमियम के साथ 110 रुपये पर लिस्ट हुए, जो कि इसके आईपीओ प्राइस 82 रुपये से काफी ऊपर है. NSE पर भी शेयर 110.10 रुपये के स्तर पर खुले.

लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर 14 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे थे, जिससे करीब 96 रुपये की संभावित लिस्टिंग का अनुमान लगाया जा रहा था. हालांकि, असली लिस्टिंग इससे कहीं ज्यादा बेहतर रही.

निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी

कंपनी का 540 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 जून से 27 जून तक खुला था. इसके शेयर 77-82 रुपये की प्राइस बैंड में ऑफर किए गए थे. इस आईपीओ में 440 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 100 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था.

आईपीओ को कुल मिलाकर 28.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें क्यूआईबी (Qualified Institutional Buyers) का योगदान सबसे ज्यादा रहा, जिन्होंने इसे 62.32 गुना तक सब्सक्राइब किया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 31.82 गुना और रिटेल निवेशकों ने 7.99 गुना हिस्सा भरा.

आईपीओ के बाद 30 जून को शेयर अलॉटमेंट पूरा किया गया और सफल निवेशकों को 1 जुलाई को शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए गए. असफल आवेदकों को रिफंड प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: HDB Financial Services: ₹835 के भाव पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर, निवेशकों को मिला 12.84% प्रीमियम

कौन हैं मुख्य मैनेजर्स?

इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर की जिम्मेदारी नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट ने निभाई, जबकि शेयर अलॉटमेंट और रिफंड प्रोसेस के लिए केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था. अगर स्टॉक में बढ़त बनी रही, तो आने वाले दिनों में निवेशकों को और मुनाफा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.