SEBI का बड़ा एक्शन, इस विदेशी कंपनी पर कसा शिकंजा; 4844 करोड़ वसूली का दिया आदेश
सेबी ने अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट पर शेयर बाजार में हेरफेर का आरोप लगाया है. कंपनी को भारतीय शेयर बाजार में काम करने से रोक दिया गया है और गलत तरीके से कमाए गए 4,844 करोड़ रुपये वापस करने का आदेश दिया गया है. यह रोक तब तक लागू रहेगी जब तक कंपनी यह राशि वापस नहीं करती. सेबी ने बाजार की निगरानी बढ़ाने और निवेशकों के भरोसे को बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं.
Sebi bars Jane Street: सेबी ने अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट पर भारतीय शेयर मार्केट में हेरफेर करने का आरोप लगाया है. सेबी ने जेन स्ट्रीट को भारतीय शेयर बाजार में काम करने से रोक दिया है और 4,844 करोड़ रुपये वापस करने का आदेश दिया है. कंपनी ने ये पैसे गलत तरीके से कमाए थे. यह रोक तब तक रहेगी जब तक कंपनी यह अमाउंट वापस नहीं करती.
जेन स्ट्रीट ने कैसे किया 44,358 करोड़ रुपये का हेरफेर
सेबी के अनुसार जनवरी 2023 से मार्च 2025 तक जेन स्ट्रीट ने ऑप्शंस में 44,358 करोड़ रुपये कमाए. लेकिन स्टॉक फ्यूचर्स में 7,208 करोड़ रुपये, इंडेक्स फ्यूचर्स में 191 करोड़ रुपये और कैश मार्केट में 288 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. कुल मिलाकर कंपनी ने इस दौरान 36,671 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. सेबी ने आदेश दिया कि जेन स्ट्रीट को बाजार में कोई गलत गतिविधि नहीं करनी चाहिए. साथ ही शेयर बाजारों को जेन स्ट्रीट के सौदों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है.
क्या हैं पूरा मामला?
सेबी के अधिकारी अनंत नारायण ने 105 पेज के आदेश में कहा कि जेन स्ट्रीट ने बाजार को प्रभावित करने की कोशिश की. सेबी का कहना है कि कंपनी ने ऑप्शंस मार्केट में बड़ी मात्रा में सौदे किए और फिर शेयरों की कीमतों को प्रभावित किया. हर हफ्ते इंडेक्स ऑप्शंस की समाप्ति के दिन जेन स्ट्रीट ने शेयरों और फ्यूचर्स मार्केट में भारी खरीदारी की ताकि इंडेक्स की कीमतों को अपने फायदे के लिए बदल सके.
अपने फायदें के लिए किया इस्तेमाल
सेबी की जांच में पता चला कि जेन स्ट्रीट ने बैंक निफ्टी के 12 शेयरों और उनके फ्यूचर्स में भारी खरीदारी की. कंपनी ने जानबूझकर ऐसी खरीदारी की, जिससे शेयरों की कीमतें बढ़ें या स्थिर रहें. इससे कंपनी को इंडेक्स ऑप्शंस में बड़े मुनाफे वाले सौदे करने में मदद मिली. सेबी का कहना है कि यह तरीका बाजार के नियमों के खिलाफ है.
यह भी पढ़ें: बोनस शेयर के ऐलान से पहले इस कर्जमुक्त कंपनी में हलचल, बनाया नया रिकॉर्ड, 5 साल में दिया 4799.12% तक रिटर्न