Closing Bell: लगातार दूसरे दिन बाजार में हावी रही बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार दबाव में रहा और लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 436 अंक गिरकर 84,666.28 पर और निफ्टी 120.90 अंक टूटकर 25,839.65 पर बंद हुआ. ETERNAL में शेयर में सबसे अधिक 2.30% तेजी रही जबकि ASIAN PAINT सबसे अधिक 4.61% टूटा.

शेयर मार्केट Image Credit: canva

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 436.41 अंक यानी 0.51% गिरकर 84,666.28 पर बंद हुआ. दिन भर के दौरान इंडेक्स 84,382.96 के लो तक फिसला और 84,947.89 के हाई तक पहुंचा. वहीं निफ्टी भी दबाव में रहा और 120.90 अंक यानी 0.47% टूटकर 25,839.65 पर बंद हुआ. निफ्टी ने 25,728.00 का लो और 25,923.65 का हाई बनाया. इससे पहले सोमवार को भी मार्केट लाल निशान में बंद हुआ था.

सेंसेक्स का हाल

शेयरों की बात करें तो ETERNAL में 2.30% की तेजी दर्ज हुई जबकि ASIAN PAINT की गिरावट सबसे ज्यादा रही और स्टॉक 4.61% टूट गया. सैक्टर्स की बात करें तो IT, ऑटो और मेटल इंडेक्स 0.3% से 1% तक नीचे रहे जबकि रियल्टी, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स और PSU बैंक इंडेक्स 0.5% से 1% तक चढ़े. वहीं, BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.6% की बढ़त दर्ज हुई और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3% उछला.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

StockPrice (₹)Change (%)
ETERNAL291.70+2.26%
TITAN3844.90+2.12%
ADANIPORTS1495.70+1.07%
BEL389.65+0.82%
SBIN959.90+0.40%
BAJAJFINSV2066.35+0.36%
NTPC319.85+0.13%
BHARTIARTL2087.00+0.05%
AXISBANK1272.55-0.08%
KOTAKBANK2129.55-0.10%
TRENT4085.50-0.13%
LT3990.50-0.13%
ITC401.45-0.17%
POWERGRID264.55-0.25%
HINDUNILVR2307.75-0.29%
HDFCBANK996.85-0.62%
INFY1599.35-0.66%
RELIANCE1531.70-0.70%
M&M3651.55-0.80%
TCS3208.25-0.92%
ULTRACEMCO11424.90-0.93%
BAJFINANCE1016.30-0.97%
TMPV344.65-0.99%
ICICIBANK1374.90-1.04%
SUNPHARMA1776.45-1.05%
MARUTI15995.00-1.16%
TATASTEEL160.60-1.74%
HCLTECH1658.00-1.78%
TECHM1560.00-1.99%
ASIANPAINT2790.90-4.61%

क्या बोले एक्सपर्ट

SBI Securities के हेड टेक्निकल व डेरिवेटिव्स रिसर्च सुदीप शाह ने कहा कि साप्ताहिक एक्सपायरी वाले दिन बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी तेज गिरावट के साथ गैप-डाउन खुला और शुरुआती घंटे में नुकसान और बढ़ा, जिससे मार्केट में वोलैटिलिटी साफ देखी गई. हालांकि, इंडेक्स को 50-डे EMA स्तर के पास सपोर्ट मिला, जिसके बाद रिकवरी दिखी और शुरुआती गिरावट का एक बड़ा हिस्सा निफ्टी ने संभाल लिया. इस पूरे प्राइस मूवमेंट के चलते डेली चार्ट पर हाई वेव कैंडल बनी, जो मार्केट में अनिश्चितता और क्लियर डायरेक्शन की कमी का संकेत देती है.

उन्होंने कहा कि सेशन की सबसे अहम बात यह रही कि कई दिनों की सुस्ती के बाद ब्रॉडर मार्केट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. Nifty Midcap 100 0.32% चढ़कर बंद हुआ, जबकि Nifty Smallcap 100 ओवरसोल्ड लेवल्स से जबरदस्त रिकवरी करते हुए 1.14% ऊपर बंद हुआ. मार्केट ब्रेड्थ भी मजबूत हुई और एडवांस-डिक्लाइन रेशियो एडवांसर्स के पक्ष में झुकी. निफ्टी 500 यूनिवर्स में से 323 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए, जो ब्रॉडर मार्केट में सेंटिमेंट के सुधार का संकेत देता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.