बाजार में तेजी, सेंसेक्स 81000 के ऊपर, मीडिया, मेटल, सरकारी बैंक के शेयरों में उछाल

हफ्ते के तीसरे दिन बाजार चढ़कर खुला. इसके पहले वाले दिन यानी 29 जुलाई को भी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 94 अंकों की तेजी के साथ 81,429 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 23 अंक बढ़त के साथ 24,843 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

NSE Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: 30 जुलाई को बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. कल भी बाजार तेजी के साथ ही बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 94 अंकों की तेजी के साथ 81,429 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 23 अंक बढ़त के साथ 24,843 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 में तेजी और 18 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया, मेटल, सरकारी बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

Tilaknagar Industries में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में Tilaknagar Industries के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 2 फीसदी तक चढ़कर 517 रुपये तक चले गए. इसकी वजह है कि कंपनी के बोर्ड ने 2,296 करोड़ रुपये के शेयर और वारंट इश्यू को मंजूरी दी है. कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल Imperial Blue ब्रांड के अधिग्रहण और दूसरे सामान्य खर्चों में करेगी.

Piramal Enterprises के शेयर चढ़े

आज के शुरुआती सत्र में Piramal Enterprises के शेयर चढ़ते दिखे. इस दौरान शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. दरअसल कंपनी ने पहली तिमाही (Q1) में शानदार प्रदर्शन किया है. उसका मुनाफा 52.4 फीसदी बढ़कर 276 करोड़ रुपये हो गया. इसी का असर इसके शेयरों में देखने को मिला है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर का नामओपनिंग प्राइसउच्चतम प्राइसन्यूनतम प्राइसपिछला बंद भावअंतिम भाव (LTP)% बदलाव
एलएंडटी (LT)₹3,622.00₹3,625.00₹3,590.00₹3,495.60₹3,615.90+3.44%
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSWSTEEL)₹1,046.40₹1,052.30₹1,046.40₹1,034.90₹1,050.80+1.54%
बीईएल (BEL)₹390.95₹392.15₹390.25₹388.25₹392.00+0.97%
जियो फाइनेंशियल (JIOFIN)₹323.00₹324.00₹322.20₹321.10₹324.00+0.90%
भारती एयरटेल (BHARTIARTL)₹1,934.00₹1,937.10₹1,925.60₹1,918.30₹1,932.30+0.73%
सोर्स-NSE, समय-9:19 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर का नामओपनिंग प्राइसउच्चतम प्राइसन्यूनतम प्राइसपिछला बंद भावअंतिम भाव (LTP)% बदलाव
टाटा मोटर्स (TATAMOTORS)₹690.00₹690.00₹668.75₹692.35₹670.75-3.12%
एशियन पेंट्स (ASIANPAINT)₹2,409.00₹2,420.00₹2,366.50₹2,401.50₹2,369.40-1.34%
डॉ. रेड्डीज (DRREDDY)₹1,298.10₹1,298.10₹1,278.00₹1,299.80₹1,287.70-0.93%
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HINDUNILVR)₹2,442.00₹2,452.90₹2,433.50₹2,453.60₹2,437.20-0.67%
श्रीराम फाइनेंस (SHRIRAMFIN)₹635.00₹637.45₹633.20₹638.35₹634.60-0.59%
सोर्स-NSE, समय-9:19 AM

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

Tata Steel, Power Grid Corporation of India, Punjab National Bank, Hyundai Motor India, InterGlobe Aviation, Indus Towers, Aster DM Healthcare, Computer Age Management Services, CESC, Greaves Cotton, HEG, Indraprastha Gas, IIFL Finance, JB Chemicals & Pharmaceuticals, KPIT Technologies, Navin Fluorine International, Zydus Wellness.

एशियाई बाजारों का हाल ( 9:05 बजे तक )

कैसा रहा था मंगलवार का बाजार?

मंगलवार, 29 जुलाई को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 447 अंकों की बढ़त के साथ 81,338 के स्तर पर बंद हुआ. यह दिन के निचले स्तर से करीब 850 अंक रिकवर हुआ. वहीं, निफ्टी140 अंकों की मजबूती के साथ 24,821 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही, जबकि 9 में गिरावट दर्ज की गई थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी के शेयरों में 2.3 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं, कुल 9 शेयर ऐसे रहे जो 1 फीसदी तक की बढ़त के साथ बंद हुए. एक्सिस बैंक और टीसीएस के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.