शुरुआती तेजी के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी करीब आधा फीसदी टूटे, ऑटो के शेयरों में बंपर बिकवाली
शुरुआती कारोबार में बाजार तेजी के साथ खुला. लेकिन बाजार ने कुछ ही मिनटों में अपनी चाल बदल ली है. फिलहाल सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 80,854 के लेवल और निफ्टी भी 165 अंकों की गिरावट के साथ 24,690 को स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में बाजार तेजी के साथ खुला. लेकिन बाजार ने कुछ ही मिनटों में अपनी चाल बदल ली है. फिलहाल सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 80,854 के लेवल और निफ्टी भी 165 अंकों की गिरावट के साथ 24,690 को स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज भारतीय बाजार तेजी के साथ खुलता नजर आ रहा था. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही हरे निशान में थे. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 361 अंक चढ़कर 81,593 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 76 अंकों की बढ़त के साथ 24,928 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 32 में हरियाली देखी जा रही थी, वहीं 18 शेयर दबाव में कारोबार कर रहे थे. कारोबार के दौरान ऑटो और एफएमसीजी के शेयरों में दबाव में देखी जा रही थी.
ये रहे थे शुरुआती रुझान —–
निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर
| शेयर का नाम | बढ़त ( फीसदी में ) |
| टेक महिन्द्रा | 3.01 |
| एचडीएफसी बैंक | 2.46 |
| टाटा स्टील | 1.36 |
| एचडीएफसीलाइफ | 1.33 |
| हिन्डाल्को | 1.29 |
निफ्टी में लुढ़कने वाले शेयर
| शेयर का नाम | गिरावट ( फीसदी में ) |
| टाटा कंज्यूमर | 4.76 |
| कोटक बैंक | 2.72 |
| भारती एयरटेल | 0.93 |
| ब्रिटानिया | 0.57 |
| हिन्दुस्तान यूनीलिवर | 0.38 |
सेक्टरवाइज परफॉर्मेंस कुछ यूं है
आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर, बैंक ( 0.77 फीसदी ), आईटी (0.65 फीसदी ), मेटल ( 0.42 फीसदी ), फाइनेशियल सर्विस ( 0.92 फीसदी ) में तेजी, वहीं ऑटो ( -0.17 फीसदी ), एफएमसीजी (-0.54 फीसदी ) और ऑयल एंड गैस ( -014 फीसदी ) दबाव में नजर आ रहे हैं.
सेंसेक्स के शेयरों का कारोबार कुछ ऐसा दिख रहा

क्या है FIIs और DIIs का आंकड़ा?
NSE के डेटा के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 18 अक्टूबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 13,850.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,653.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचते दिखे थे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 12,348.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 17,834.35 करोड़ रुपये के शेयर भी बेचते दिखे. मतलब विदेशी निवेशकों की बिकवाली हावी रही.
कैसा रही थी शुक्रवार को भारतीय बाजार की चाल?
तीन दिन से लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार को भारतीय बाजार में तेजी दिखी थी. खासतौर पर बैंकिंग सेक्टर के दमदार प्रदर्शन की वजह से सेक्टोरल इंडेक्स तो बढ़ते नजर आए थे. सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही. सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स जहां 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 81,224.75 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 24,854.05 अंक पर बंद हुआ था. इसके अलावा निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.90 फीसदी के उछाल के साथ 25,984.10 पर बंद हुआ था.
Latest Stories
त्योहारों की रौनक से बढ़ी Titan की चमक, Q2 में नेट प्रॉफिट 59% बढ़कर हुआ ₹1120 करोड़, ₹18800 करोड़ के पार पहुंचा रेवेन्यू
इस शेयर ने 4 दिनों में लगाई 21% की छलांग, Q2 में दोगुना होकर कंपनी का प्रॉफिट हुआ ₹102 करोड़, मुकुल अग्रवाल ने भी लगा रखा है दांव
Bharti Airtel Q2 Results: मुनाफा 73.6% बढ़ा, ARPU बढ़कर ₹256; मोबाइल और ब्रॉडबैंड बिजनेस हुआ मजबूत
