इस सोलर कंपनी को रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में दिखी रिकवरी; 5 साल में 4,000% से ज्यादा दिया रिटर्न
रिन्यूएबल सेक्टर की इस कंपनी को रेलवे मंत्रालय की REMCL कंपनी से 16.31 करोड़ रुपये का सोलर प्रोजेक्ट मिला है, जिसके बाद शेयर कीमत में गिरावट के बीच हल्की रिकवरी दर्ज की गई. कंपनी ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. पांच साल में स्टॉक 4,200 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है, हालांकि हाल के महीनों में इसमें तेज गिरावट देखी गई है.
Servotech Renewable Power System Order: सोलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) से जुड़े कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी Servotech Renewable Power System के शेयरों में शुक्रवार, 21 नवंबर के कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट के बाद तेजी देखी गई. शुक्रवार सुबह शेयर कीमत इंट्राडे में नीचे फिसली, लेकिन इसके बाद कंपनी को रेलवे मंत्रालय की एक कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर आने पर शेयर ने कुछ रिकवरी दर्ज की. NSE के आंकड़ों के अनुसार, शेयर का भाव दिन के निचले स्तर 95.60 रुपये तक गया था, जहां से उछलकर यह 96.91 रुपये के स्तर तक पहुंचा. हालांकि, कंपनी ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिए हैं.
रेलवे की कंपनी से मिला सोलर प्रोजेक्ट
कंपनी ने 21 नवंबर को जानकारी दी कि उसे 16.31 करोड़ रुपये का ऑर्डर रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (REMCL) से मिला है. यह कंपनी RITES Ltd और रेलवे मंत्रालय के बीच की एक जॉइंट वेंचर है. कंपनी के अनुसार, सर्वोटेक को ग्राउंड-माउंटेड और रूफटॉप ऑन-ग्रिड सोलर प्रोजेक्ट तैयार करना होगा.
यह काम नोएडा स्थित Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited (DFCCIL) के कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में कंपनी डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और संपूर्ण कमिशनिंग की जिम्मेदारी संभालेगी.
शेयर में गिरावट के बावजूद रिकवरी
शुक्रवार, 21 नवंबर के बाजार बंद होने तक सर्वोटेक रिन्यूएबल का शेयर 1.56 फीसदी गिरकर 96 रुपये पर बंद हुआ. पिछले सत्र में यह 97.52 रुपये पर बंद हुआ था. खास बात यह है कि रेलवे प्रोजेक्ट की घोषणा बाजार समय के दौरान ही की गई थी. पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयरों में गिरावट दिख रही है लेकिन लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. पिछले 3 महीने में स्टॉक का भाव 26 फीसदी तक टूट चुका है.
वहीं, सालभर में इसमें लगभग 45 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन तीन साल में स्टॉक का भाव 536.73 फीसदी तक चढ़ा है वहीं, 5 साल के दौरान इसमें 4,265 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का शेयर 9 दिसंबर 2025 को अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर 189.67 रुपये पर था, जबकि 19 नवंबर 2025 को यह 95.15 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया था. कंपनी का मार्केट कैप 2,202 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- दमदार तिमाही नतीजों के बाद उड़ान भरने लगा ये शेयर, एक दिन में 5% की रैली; 5 साल में 1000% का दिया रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.