Titan ने मारी 8 हफ्तों की धमाकेदार छलांग! 17% रैली और 51000 करोड़ जोड़कर बना मार्केट का चमकता स्टार
टाटा समूह की कंपनी टाइटन लगातार आठ हफ्तों से जोरदार बढ़त बना रही है. मजबूत Q2FY26 नतीजों, ज्वेलरी सेगमेंट में तेज मांग और रिकॉर्ड हाई स्तरों के कारण स्टॉक ने 17.4% की रैली दर्ज की है, जिससे कंपनी के मार्केट कैप में 51 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
Titan stock rally: दलाल स्ट्रीट के उतार-चढ़ाव के बीच टाटा समूह की कंपनी टाइटन लगातार आठ हफ्तों से मजबूत बढ़त दर्ज कर रही है. बाजार में बढ़ती हलचल के बावजूद निवेशकों का भरोसा इस स्टॉक पर कायम है, और इसी भरोसे ने इसे हाल के वर्षों की सबसे लंबी रैली दिला दी है. लगातार मांग और तगड़ी तिमाही नतीजों ने टाइटन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, जिससे कंपनी का मार्केट कैप भी तेजी से बढ़ा है.
आठ हफ्तों की रैली में 17.4% की छलांग
इस सप्ताह जहां व्यापक बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा, वहीं टाइटन का स्टॉक मजबूत बना रहा और 2 फीसदी ऊपर बंद होकर 3,904 रुपये पर पहुंच गया. आठ हफ्तों की कुल बढ़त 17.4% रही, और स्टॉक ने 3,956 रुपये का नया रिकॉर्ड हाई भी छुआ. इस लगातार उछाल से कंपनी के मार्केट कैप में 51,212 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 3.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टाटा समूह की शीर्ष वैल्यू वाली कंपनियों में टाइटन अपनी जगह मजबूती से बनाए हुए है.
Q2FY26 के दमदार नतीजों का असर
सितंबर में बिकवाली के बाद स्टॉक ने अक्टूबर में तेजी पकड़ी और Q2FY26 के नतीजों के बाद इसमें और रफ्तार आ गई. सोने की कीमतों में तेजी के बावजूद कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे. विश्लेषकों के मुताबिक शादी-सीजन की मांग H2FY26 में भी बिक्री को ऊंचा रखेगी. सितंबर तिमाही में टाइटन का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 59% बढ़कर 1,120 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी की कुल कंसॉलिडेटेड आय 22% बढ़कर 16,649 करोड़ रुपये दर्ज की गई.
कंपनी की कुल आय का 80% से अधिक हिस्सा ज्वेलरी बिजनेस से आता है, और इस सेगमेंट में 21% की सालाना बढ़त दर्ज की गई. तनिष्क, मिया और जोया ने मिलकर 18% की बढ़त हासिल की और 12,640 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की. वहीं कैरेटलेन ने 32% YoY की दमदार बढ़त के साथ 1,072 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया.
टाइटन गल्फ देशों की प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड डामास ज्वेलरी में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने की योजना भी बना रही है, जिससे इसके वैश्विक विस्तार को बल मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: 5 साल में 62322% रिटर्न! दमदार Q2 नतीजों के बाद शेयरों पर टूटने लगे निवेशक; ₹28 का स्टॉक दूसरे दिन अपर सर्किट में
अन्य व्यवसायों में भी सुधार
कंपनी के उभरते व्यवसायों- टनीरा, फ्रेगरेंसेस और महिलाओं के फैशन एक्सेसरीज में भी सुधार दिखा है. इस सेगमेंट का घाटा घटकर 29 करोड़ रुपये से 24 करोड़ रुपये रह गया. पिछले नौ वर्षों में से आठ बार टाइटन ने निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न दिया है. 2024 को छोड़कर हर साल यह स्टॉक ग्रीन में बंद हुआ है. इस अवधि में स्टॉक ने लगभग 1100% रिटर्न दिया, जिससे निवेशकों की संपत्ति कई गुना बढ़ी है. सितंबर तिमाही में रिटेल शेयरहोल्डर्स कंपनी में 16.8% हिस्सेदारी रखते थे, जबकि म्यूचुअल फंड्स के पास 7.84% हिस्सेदारी रही.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.