कोटक महिंद्रा बैंक 15 साल बाद करेगा स्टॉक स्प्लिट, जानें- कितने हिस्सों में बंटेगा स्टॉक

Kotak Mahindra Bank: कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा, 'बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 40वें स्थापना दिवस के मौके पर 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले मौजूदा एक इक्विटी शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 इक्विटी शेयरों में सब-डिवीजन (स्प्लिट) करने पर विचार किया और उसे मंजूरी दे दी है.'

कोटक महिंद्रा बैंक का कॉरपोरेट एक्शन. Image Credit: Getty image

Kotak Mahindra Bank: भारत के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर, कोटक महिंद्रा बैंक ने शुक्रवार को बताया कि उसके बोर्ड ने अपने शेयरों को 1:5 के रेश्यो में बांटने के प्रपोजल को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट पर इन्वेस्टर्स के पास मौजूद हर मौजूदा शेयर को पांच शेयरों में बांटा जाएगा. हालांकि, कंपनी ने फिलहाल रिकॉर्ड डेट नहीं बताया है. कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा, ‘बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 40वें स्थापना दिवस के मौके पर 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले मौजूदा एक इक्विटी शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 इक्विटी शेयरों में सब-डिवीजन (स्प्लिट) करने पर विचार किया और उसे मंजूरी दे दी है.’

शेयरों को अधिक किफायती बनाना मकसद

इसके अलावा, बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को लागू करने के लिए मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के कैपिटल क्लॉज में सही बदलाव करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. लेंडर ने कहा कि स्प्लिट का मकसद अपने शेयरों को अधिक किफायती बनाना और ज्यादा मार्केट पार्टिसिपेशन, खासकर रिटेल इन्वेस्टर्स को बढ़ावा देकर लिक्विडिटी बढ़ाना है.

कॉरपोरेट एक्शन

स्टॉक स्प्लिट एक कॉरपोरेट एक्शन है, जिसमें कोई कंपनी मौजूदा शेयरों को छोटी यूनिट्स में बांटकर अपने आउटस्टैंडिंग शेयरों की संख्या बढ़ाती है. इसका मुख्य मकसद स्टॉक को अधिक किफायती और ज्यादा इन्वेस्टर्स के लिए आसान बनाना है, जिससे ट्रेडिंग एक्टिविटी बढ़ सकती है और मार्केट लिक्विडिटी बेहतर हो सकती है.

15 साल में पहला स्टॉक स्प्लिट

कोटक महिंद्रा बैंक का ये कॉरपोरेट एक्शन कंपनी का 15 साल में पहला स्टॉक स्प्लिट है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, लेंडर ने आखिरी बार 2010 में अपने शेयर स्प्लिट किए थे. स्टॉक स्प्लिट की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब कंपनी के IDBI बैंक में सरकार की हिस्सेदारी खरीदने की संभावना के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं. FE की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार का लक्ष्य FY26 के आखिर तक जीतने वाले बिडर को फाइनल करना है.

मार्केट कैपिटलाइजेशन

कोटक महिंद्रा बैंक, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 4.14 लाख करोड़ रुपये है, ने दूसरी तिमाही में अनुमान के मुताबिक 3,253 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बताया, जबकि प्री-प्रोविज़न ऑपरेटिंग प्रॉफिट उम्मीद से बेहतर रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम साल-दर-साल (YoY) 4 फीसदी बढ़कर लगभग 7,311 करोड़ रुपये हो गई.

हाल के तिमाही नतीजों के बाद, एनालिस्ट ने स्टॉक पर ज्यादातर न्यूट्रल कमेंट्री दी, जिसने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया. शेयर इस साल अब तक लगभग 16 फीसदी ऊपर है. शुक्रवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 2,086.50 रुपये पर बंद हुए.

यह भी पढ़ें: देश में लागू हुआ नया श्रम कानून, न्यूनतम वेतन, ग्रेच्युटी और हेल्थ बेनिफिट पर मिलेंगे ये फायदे, जानें डिटेल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

लगातार गिरते स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, इंट्रा डे में 10 फीसदी उछला; 40 रुपये से कम है दाम

दमदार तिमाही नतीजों के बाद उड़ान भरने लगा ये शेयर, एक दिन में 5% की रैली; 5 साल में 1000% का दिया रिटर्न

Closing Bell: दो दिनों की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी टूटकर बंद; लाल निशान में सभी सेक्टर्स… क्यों आई गिरावट

देसी भुजिया और नमकीन में विदेशी निवेशक लगा रहे है जमकर पैसा, Halidram और Balaji पर फोकस, जानें क्यों बढ़ रही दिलचस्पी

गिरते बाजार को भेदकर निकला ये सुपरस्टार! देश-विदेश में कंपनी का धंधा, DIIs ने खरीदे 25.85 लाख शेयर

5 साल में 62322% रिटर्न! दमदार Q2 नतीजों के बाद शेयरों पर टूटने लगे निवेशक; ₹28 का स्टॉक दूसरे दिन अपर सर्किट में