5 साल में 62322% रिटर्न! दमदार Q2 नतीजों के बाद शेयरों पर टूटने लगे निवेशक; ₹28 का स्टॉक दूसरे दिन अपर सर्किट में

30 रुपये से सस्ते एक स्टॉक ने 5 साल में 56,000 फीसदी का रिटर्न दिया है. फंडरेजिंग प्रस्ताव की घोषणा के बाद शेयर लगातार दूसरे दिन upper circuit में हैं. कंपनी के दमदार Q2 रिजल्ट ने भी स्टॉक रैली को ट्रिगर किया है. निवेशक लगातार शेयरों पर नजर बनाए हुए हैं.

Multibagger Stock Image Credit: FreePik

तेजी से उभर रहे स्मॉल-कैप शेयरों में शामिल Integrated Industries ने शुक्रवार, 21 नवंबर को लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी के upper price band पर पहुंच कर बाजार का ध्यान फिर अपनी ओर खींच लिया. कंपनी ने घोषणा की है कि वह अगले हफ्ते 28 नवंबर को कैपिटल जुटाने की योजना पर विचार करेगी. फंडरेजिंग की इस तैयारी के बीच शेयर में तेजी जारी है, हालांकि पिछले एक साल में शेयर का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है.

बीते पांच वर्षों में कंपनी का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है और 62,322 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि शॉर्ट-टर्म में तस्वीर थोड़ी अलग है. पिछले एक साल में शेयर 34 फीसदी गिरा है, जबकि छह महीने में 9%, तीन महीने में 41% और पिछले एक महीने में 13 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.

28 नवंबर को बोर्ड मीटिंग

कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया कि 28 नवंबर को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें इक्विटी शेयर या इक्विटी में बदलने वाले वारंट जारी कर फंड जुटाने के विकल्पों पर चर्चा होगी. यह फंडरेजिंग प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट जैसे अनुमत रास्तों से की जा सकती है, जो नियामकीय और शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगी. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि बोर्ड उपयुक्त समझे जाने पर शेयर और कन्वर्टिबल वारंट के जरिए पूंजी जुटाने को मंजूरी दे सकता है.

कंपनी के Q2 नतीजों में दमदार बढ़त

सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है. नेट प्रॉफिट 104 फीसदी बढ़कर 29.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹14.7 करोड़ था. ऑपरेशंस से होने वाली आय 54% बढ़कर 286.9 करोड़ रुपये रही. EBITDA दोगुना होकर 30.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और मार्जिन भी 7.9 फीसदी से बढ़कर 10.7 फीसदी हो गया.

हाफ ईयर (H1 FY26) के लिए भी कंपनी के आंकड़े मजबूत दिखे. इस दौरान नेट प्रॉफिट 100 फीसदी बढ़कर 54.7 करोड़ रुपये पर रहा. रेवेन्यू 64 फीसदी बढ़कर 536.7 करोड़ रुपये और EBITDA 92 फीसदी बढ़कर ₹56.2 करोड़ हो गया. EBITDA मार्जिन 8.9% से बढ़कर 10.5% और नेट प्रॉफिट मार्जिन 8.4% से बढ़कर 10.2% हो गया.

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ गोयल ने कहा कि यह तिमाही डिमांड रिकवरी, बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन और ऑपरेशनल एफिशिएंसी के कारण मजबूत रही. उन्होंने कहा कि बिस्कुट और बेकरी सेगमेंट में उसकी सब्सिडियरी Nurture Well Foods का इंटीग्रेशन कंपनी की ग्रोथ को और गति दे रहा है. साथ ही कंपनी ने नॉर्थ इंडिया में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत किया है और अफ्रीका व मिडिल ईस्ट में एक्सपोर्ट बढ़ा रही है.

यह भी पढ़ें: एक साल में दोगुना हुआ टर्नओवर, मुनाफे की रफ्तार बेहद तेज! ये एग्री कंपनी लाएगी IPO; वेस्ट अफ्रिका में फैला है तगड़ा बिजनेस

कंपनी का बिजनेस और बैकग्राउंड

1995 में स्थापित इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट्स के साथ ही बेकरी आइटम बनाती है. इसकी सब्सिडियरी Nurture Well Foods, जो 2023 में बनी, RICHLITE, FUNTREAT और CRAZY CRUNCH ब्रांड के बिस्कुट और कुकीज बनाती है. राजस्थान के नीमराणा में इसका आधुनिक ऑटोमेटेड प्लांट है, जिसकी क्षमता 3,400 MT प्रतिमाह है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.