6367 करोड़ का ऑर्डरबुक, धांसू रिटर्न, अब इस कंपनी को भारतीय रेलवे से मिला बड़ा ठेका, शेयरों पर रखें नजर
Texmaco Rail & Engineering Limited को एक नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इससे कंपनी की ग्रोथ में और मदद मिलेगी. इससे इस रेलवे स्टॉक में हलचल भी देखने को मिल सकती है. लॉन्ग टर्म में इसके शेयरों ने दमदार रिटर्न दिया है. तो क्या है ऑर्डर, कब की है डेडलाइन और क्या है कंपनी की वित्तीय स्थिति, देखें पूरी डिटेल.
Railway Stock: रेलवे के लिए वैगन, कोच और लोकोमोटिव का निर्माण करने वाली कंपनी Texmaco Rail & Engineering Limited सुर्खियों में है. इसे भारतीय रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे न सिर्फ कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी, बल्कि ऑर्डर बुक में भी इजाफा होगा. यह ठेका 6.39 करोड़ रुपये का है. ऐसे में इस रेलवे स्टॉक में हलचल देखने को मिल सकती है.
क्या है ऑर्डर?
रेलवे कंपनी Texmaco Rail ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे 6.39 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस ऑर्डर के तहत कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म विस्तार के लिए मौजूदा OHE (ओवरहेड इक्विपमेंट) में बदलाव किया जाएगा. यह महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर काम लेटर ऑफ़ एक्सेप्टेंस जारी होने की तारीख से 6 महीने में पूरा करना होगा.
मजबूत है ऑर्डर बुक
Q2FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 1,346 करोड़ से घटकर 1,258 करोड़ रुपये हुए यानी 7% की गिरावट आई. Q1FY26 में कंपनी ने 64 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट दर्ज किया. FY25 के वार्षिक परिणामों में नेट सेल्स 5,107 करोड़ रुपये तक बढ़ी और नेट प्रॉफिट 120% उछलकर 249 करोड़ रुपये हुआ. 30 सितंबर 2025 तक ऑर्डर बुक 6,367 करोड़ रुपये का है.
यह भी पढ़ें: Amazon की हिस्सेदारी वाली ये ग्रॉसरी स्टाेर ला रही IPO, ₹2640 करोड़ जुटाने की तैयारी, जानें कब होगा लॉन्च
शेयरों का हाल
Texmaco Rail के शेयर की वर्तमान कीमत 130.10 रुपये है. इसके शेयरों में अभी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने बेहतर प्रदर्शन किया है. 3 साल में इसने 142 और 5 साल में 476 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी का कारोबार
Texmaco Rail & Engineeringकोलकाता की कंपनी है. ये रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का प्रमुख खिलाड़ी है. भारत में इसके 7 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज़ हैं. Texmaco रोलिंग स्टॉक, लोको कंपोनेंट्स, हाइड्रो-मेकैनिकल इक्विपमेंट, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर, ब्रिज और स्टील स्ट्रक्चर बनाती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.