Groww Q2 Result: मुनाफा 12% बढ़कर 471 करोड़ रुपये, लेकिन रेवेन्यू में गिरावट; शेयरों में तूफानी तेजी
कंपनी का नेट प्रॉफिट Q2 FY25 के 420.16 करोड़ रुपये से बढ़कर 471.4 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली. Q2 FY25 के 1,125.39 करोड़ रुपये की तुलना में Q2 FY26 में रेवेन्यू 9.5 प्रतिशत घटकर 1,018.7 करोड़ रुपये रह गया. नतीजे जारी होने के बाद स्टॉक ने कुछ बढ़त गंवाई और 10:43 बजे यह करीब 5 प्रतिशत ऊपर 163.97 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww की पेरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 471.4 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की बढ़त है. यह Groww के स्टॉक मार्केट में हाल ही में डेब्यू के बाद जारी हुआ पहला क्वार्टरली रिजल्ट है. सुबह 9:56 बजे तक शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 168.39 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचा. यह कीमत इसके लिस्टिंग प्राइस 112 रुपये से 50 प्रतिशत से ज्यादा और IPO प्राइस 100 रुपये से लगभग 68 प्रतिशत ऊपर है.
नतीजे की मुख्य बातें
कंपनी का नेट प्रॉफिट Q2 FY25 के 420.16 करोड़ रुपये से बढ़कर 471.4 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली. Q2 FY25 के 1,125.39 करोड़ रुपये की तुलना में Q2 FY26 में रेवेन्यू 9.5 प्रतिशत घटकर 1,018.7 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी के खर्चों में भी महत्वपूर्ण कमी आई है. Groww ने तिमाही के दौरान अपने टोटल एक्स्पेंसेज लगभग 27 प्रतिशत घटाकर 432.6 करोड़ रुपये कर दिए, जिससे नेट प्रॉफिट को सपोर्ट मिला.
Groww Stock Price: दो दिन में 17 फीसदी टूटने के बाद रिकवरी
- पिछले दो सेशन्स में Groww के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. स्टॉक लगभग 17 प्रतिशत टूट गया, जिससे कंपनी के मार्केट कैप में करीब 23,000 करोड़ रुपये की कमी आई. हालांकि, आज स्टॉक में रिकवरी दिखी और कंपनी का मार्केट कैप फिर से 1,03,300 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया. सुबह 9:56 बजे तक शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 168.39 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचा. यह कीमत इसके लिस्टिंग प्राइस 112 रुपये से 50 प्रतिशत से ज्यादा और IPO प्राइस 100 रुपये से लगभग 68 प्रतिशत ऊपर है.
- नतीजे जारी होने के बाद स्टॉक ने कुछ बढ़त गंवाई और 10:43 बजे यह करीब 5 प्रतिशत ऊपर 163.97 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
इसे भी पढ़ें- LIC का बड़ा मूव, इस लार्ज कैप में घटाई हिस्सेदारी, फोकस में शेयर, सुपर सस्ता PE रेशियो बना हाइलाइट
लिस्टिंग से अब तक का प्रदर्शन
Groww का शेयर 12 नवम्बर को बाजार में 14 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 114 रुपये पर लिस्ट हुआ था. इसके बाद स्टॉक ने सिर्फ पांच ट्रेडिंग सेशन्स में जोरदार रैली दिखाई और IPO प्राइस 100 रुपये के मुकाबले करीब 94 प्रतिशत उछलकर 193.91 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि हाल के सेशन्स में गिरावट आई, लेकिन तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक फिर से मजबूती दिखा रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.