2 दिन में 29% की तेजी, अब टूटा ये पावर स्टॉक, सितंबर में विदेशी निवेशकों ने लगाया बड़ा दांव

पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 12.88 फीसदी चढ़ा है. बीते तीन महीनों में इसमें 6.3 फीसदी की बढ़त रही, जबकि पिछले एक साल में शेयर 21.55 फीसदी ऊपर गया है. 21 नवंबर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 13,878.25 करोड़ रुपये है. शेयर अभी अपने 52-वीक हाई से 26.90 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं, पिछले 5 साल में स्टॉक ने 713.60 फीसदी की जबरदस्त रैली दी है.

jp power Image Credit: money9 live

JP Power Share Price: जेपी पावर वेंचर्स (JP Power) के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली. पिछले दो सत्रों में तेज उछाल के बाद आज शेयर में दबाव दिखा और यह करीब 8.5 फीसदी फिसल कर दिन के निचले स्तर 19.79 रुपये तक पहुंच गया. बाजार के जानकारों का मानना है कि हालिया तेजी के बाद अब मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है. शेयर अभी अपने 52-वीक हाई से 26.90 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. विदेशी निवेशकों (FII/FPI) ने सितंबर 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 6.30 फीसदी से बढ़ाकर 6.34 फीसदी कर दी है.

तेजी के बाद जोरदार गिरावट क्यों?

पिछले दो दिनों में जेपी पावर के शेयरों में 29 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई थी. वजह थी. अडानी ग्रुप का जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL) को खरीदने की रेस में वेदांता को पछाड़ देना. कर्जदाता समिति (COC) ने JAL के लिये अडानी एंटरप्राइजेज की रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है. अडानी को 89 फीसदी वोट मिले, जबकि उसके बाद डालमिया सीमेंट और वेदांता रहे. इसके बाद 19 नवम्बर 2025 को रेजोल्यूशन प्रोफेशनल की ओर से अडानी को लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) भी जारी किया गया. क्योंकि जेएएल के पास जेपी पावर में करीब 24 फीसदी हिस्सेदारी है, इसलिए निवेशकों को उम्मीद जगी कि अडानी जैसे मजबूत समूह के आने से जेपी पावर के बिजनेस में वैल्यू अनलॉक हो सकती है. इसी उम्मीद पर पिछले दो दिनों में शेयर में भारी खरीदारी हुई.

मुनाफा वसूली से दबाव?

करीब 1.34 करोड़ शेयर सुबह 10.30 बजे तक बीएसई पर ट्रेड हो चुके थे, जबकि दो हफ्तों का औसत 1.75 करोड़ शेयर है. यह बताता है कि वॉल्यूम भी हाई हैं.

जेपी पावर Q2 नतीजे

दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे लगभग फ्लैट रहे. कंपनी का नेट प्रॉफिट 182.66 करोड़ रुपये के मुकाबले 182.10 करोड़ रुपये रहा. कुल आय बढ़कर 1,305.19 करोड़ रुपये से 1,478.49 करोड़ रुपये हो गयी. खर्चे भी 1,070.76 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,186.48 करोड़ रुपये रहे.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी ने किए 2 इंटरनेशनल डील, ऑर्डर बुक और ग्रोथ मचा रहा धमाल, शेयर भाव ₹60 से कम

दिया मल्टीबैगर रिटर्न

पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 12.88 फीसदी चढ़ा है. बीते तीन महीनों में इसमें 6.3 फीसदी की बढ़त रही, जबकि पिछले एक साल में शेयर 21.55 फीसदी ऊपर गया है. 21 नवंबर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 13,878.25 करोड़ रुपये है. शेयर अभी अपने 52-वीक हाई से 26.90 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं, पिछले 5 साल में स्टॉक ने 713.60 फीसदी की जबरदस्त रैली दी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.