देसी भुजिया और नमकीन में विदेशी निवेशक लगा रहे है जमकर पैसा, Halidram और Balaji पर फोकस, जानें क्यों बढ़ रही दिलचस्पी

भारतीय स्नैक्स बाजार में तेजी से ग्रोथ हो रही है और इसी कारण विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी Haldiram और Balaji जैसे ब्रांडो में लगातार बढ़ रही है. 2025 में General Atlantic, Temasek और अन्य फंड्स ने हजारों करोड़ रुपये की डील्स की है. पैक्ड स्नैक्स की बढ़ती मांग, बदलती जीवन शैली और मजबूत ब्रांड वैल्यू इस सेक्टर को बेहद आकर्षक बना रही है. कंपनियां अब विस्तार, प्रोडक्शन बढ़ाने और IPO की तैयारी में है.

भारतीय स्नैक्स बाजार में तेजी से ग्रोथ हो रही है . Image Credit:

Snacks Market Foreign Investment: भारतीय स्नैक्स बाजार तेजी से बढ़ रहा है और यही वजह है कि विदेशी निवेशक भुजिया और नमकीन बनाने वाली कंपनियों में जोरदार निवेश कर रहे है. अमेरिका और सिंगापुर के बड़े प्राइवेट इक्विटी फंड्स ने हाल ही में Haldiram और Balaji Wafers में बड़ी डील की है. इन सौदों से साफ है कि विदेशी निवेशकों को भारतीय पैकेज्ड स्नैक्स बाजार में जबरदस्त ग्रोथ का मौका दिख रहा है. शहरीकरण बढ़ने और लोगों की आमदनी में इजाफा होने से पैक्ड नमकीन की मांग तेजी से बढ़ी है. यही वजह है कि निवेशक इस सेक्टर को मजबूत प्रॉफिट वाला बिजनेस मान रहे है.

विदेशी निवेशकों की बड़ी डील्स

General Atlantic ने Balaji Wafers में 7 फीसदी हिस्सेदारी 2500 करोड़ रुपये में खरीदी. Temasek ने Haldiram Snacks Food में 10 फीसदी हिस्सेदारी 8500 करोड़ रुपये में खरीदी. Alpha Wave Global और IHC ने 5600 करोड़ रुपये में 6 फीसदी हिस्सा लिया. ये सभी डील्स 2025 में हुई है, जो बताती है कि भारत के स्नैक्स मार्केट में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है.

बड़ा बाजार और तेज ग्रोथ का मौका

भारत में पैक्ड स्नैक्स की खपत तेजी से बढ़ रही है. शहरों में बदलती जीवन शैली और भागदौड़ के कारण ऑन द गो स्नैक्स की मांग बढ़ गई है. लोग खुली और ढाबा वाली चीजों की जगह पैकेट वाली सुरक्षित और ब्रांडेड चीजे खरीद रहे है. यही कारण है कि इस इंडस्ट्री में लम्बे समय तक ग्रोथ के बड़े अवसर है.

मजबूत ब्रांड और बढ़िया फायदा

Haldiram और Balaji जैसी बड़ी कंपनियों के पास मजबूत सप्लाई नेटवर्क और बड़े स्तर का कंज्यूमर भरोसा है. दोनों कंपनियां लगातार मुनाफे में है और उनकी सेल्स भी तेजी से बढ़ रही है. Haldiram की रेवेन्यू करीब 14000 करोड़ रुपये और मार्केट शेयर 40 फीसदी से अधिक है. Balaji ने 5454 करोड़ रुपये की रेवेन्यू और 579 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. मजबूत ब्रांड वैल्यू निवेशकों को अधिक भरोसा देती है.

IPO और विस्तार की तैयारी

Balaji अब पूरे देश में अपना डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी आने वाले समय में स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग करने की योजना बना रही है. Haldiram भी जल्द IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में अपनी दो यूनिट को मर्ज किया है जो IPO की प्रक्रिया को मजबूत करेगा. निवेश मिलने से उत्पादन क्षमता और एक्सपोर्ट में तेजी आएगी.

ये भी पढ़ें- गिरते बाजार को भेदकर निकला ये सुपरस्टार! देश-विदेश में कंपनी का धंधा, DIIs ने खरीदे 25.85 लाख शेयर

भारत का स्नैक्स मार्केट कितना बड़ा

भारत का स्नैक्स बाजार 2024 में 46571 करोड़ रुपये का था. 2033 तक यह बढ़कर 1.01 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इसका CAGR 8.63 फीसदी रहने का अनुमान है. Tier 2 और Tier 3 शहरो में भी पैक्ड स्नैक्स की पकड़ तेजी से बढ़ रही है जिससे बाजार और मजबूत होगा.

एक्सपोर्ट में भी बड़ा मौका

भारतीय स्वाद और नमकीन विदेशो में भी काफी लोकप्रिय है. Haldiram 60 से ज्यादा देशों में अपने उत्पाद भेजता है. NRI और विदेशी ग्राहकों के बीच भारतीय स्नैक्स की मांग लगातार बढ़ रही है. इससे भारतीय कंपनियो को ग्लोबल लेवल पर बड़ा प्लेयर बनने का मौका मिल सकता है.