दमदार तिमाही नतीजों के बाद उड़ान भरने लगा ये शेयर, एक दिन में 5% की रैली; 5 साल में 1000% का दिया रिटर्न
इस कंपनी के शेयर ने शुक्रवार, 21 नवंबर को जबरदस्त उड़ान भरी. मजबूत Q2 नतीजों और मैनेजमेंट की पॉजिटिव कमेंट्स के बाद इस स्मॉलकैप स्टॉक में भारी खरीदारी देखने को मिली, जिससे शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट तक पहुंच गया. इससे इतर, स्टॉक ने लंबे समय में जबरदस्त रिटर्न भी दिया है.
Krishival Foods Share Rally: शुक्रवार, 21 नवंबर के कारोबार में Krishival Foods का शेयर निवेशकों का पसंदीदा बन गया. कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे और इसके बाद बाजार में इस शेयर की भारी खरीदारी देखने को मिली. मजबूत वित्तीय प्रदर्शन ने निवेशकों के बीच नया भरोसा पैदा किया, जिसके चलते स्टॉक 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गया था. NSE पर यह शेयर उछलकर 466.25 रुपये के स्तर तक चला गया, जो एक दिन में बड़ी तेजी को दर्शाता है.
दूसरी तिमाही के नतीजे?
दूसरी तिमाही के नतीजे बताते हैं कि कंपनी ने सिर्फ रेवेन्यू ही नहीं बढ़ाया, बल्कि प्रॉफिट और ऑपरेशनल कैपेसिटी में भी सुधार किया है. वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 5.62 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले लगभग 14 फीसदी ज्यादा है. यह तेजी दिखाती है कि कंपनी की रणनीति और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो दोनों मजबूती के साथ काम कर रहे हैं.
इस तिमाही में Krishival Foods की रेवेन्यू में बढ़ोतरी काफी अच्छी रही है. कंपनी की कुल कमाई 50 फीसदी बढ़कर 66.67 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 44.59 करोड़ रुपये था. नट्स और ड्राई फ्रूट्स सेगमेंट कंपनी के मुख्य ग्रोथ ड्राइवर बनकर उभरे, जहां इस सेगमेंट से 53.05 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. वहीं आइसक्रीम डिविजन ने भी शानदार प्रदर्शन किया और इसकी आय छलांग लगाते हुए 13.62 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इन दोनों सेगमेंट्स से मिली बढ़त ने कंपनी की वित्तीय स्थिति को और मजबूत किया.
ग्लोबल मार्केट में एंट्री की तैयारी
ग्लोबल मार्केट में भी कंपनी अपनी जगह बना रही है. Krishival Foods ने हाल ही में सिंगापुर में प्रवेश किया है और आने वाले समय में जापान और अमेरिका जैसे बड़े बाजारों में विस्तार की तैयारी कर रही है. मैनेजमेंट का कहना है कि इस साल एक्सपोर्ट से 1 मिलियन सिंगापुर डॉलर से अधिक की आय होने की उम्मीद है और आने वाले कुछ सालों में कंपनी इसे 5 गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखती है.
फ्यूचर की प्लानिंग
कंपनी का भविष्य को लेकर प्लानिंग भी काफी मजबूत है. FY28 तक कंपनी का लक्ष्य है कि उसका कुल रेवेन्यू ट्रिपल डिजिट यानी तीन अंकों में पहुंच जाए. मैनेजमेंट का कहना है कि अगले कुछ सालों में नट्स और आइसक्रीम से समान योगदान मिलेगा और दोनों बिजनेस लगभग 50-50 फीसदी के रेशियो में रेवेन्यू देंगे. यह स्पष्ट संकेत है कि कंपनी अपने दोनों प्रमुख सेगमेंट को संतुलित तरीके से विकसित कर रही है.
क्या है शेयरों का हाल?
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन भी दमदार रहा है. शुक्रवार, 21 नवंबर को कंपनी के शेयर 4.55 फीसदी की तेजी के साथ 464.25 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. यानी एक दिन में कंपनी का शेयर 20.20 रुपये चढ़ा. रिटर्न की बात करें तो पिछले 1 महीने में स्टॉक 8.22 फीसदी टूटा है लेकिन 3 महीने में इसमें पॉजिटिव रिटर्न दिखा है. इस दौरान शेयर में 15.72 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, 6 महीने के दौरान स्टॉक 86.50 फीसदी तक चढ़ा है. लॉन्ग टर्म में कंपनी के शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 5 साल में स्टॉक का भाव 1,010.12 फीसदी तक बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 999 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- देसी भुजिया और नमकीन में विदेशी निवेशक लगा रहे है जमकर पैसा, Halidram और Balaji पर फोकस, जानें क्यों बढ़ रही दिलचस्पी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.