लगातार गिरते स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, इंट्रा डे में 10 फीसदी उछला; 40 रुपये से कम है दाम

Balaxi Pharmaceuticals का शेयर लगातार गिरावट झेलने के बाद आज इंट्रा डे में 10 फीसदी उछलकर 39.49 रुपये तक पहुंच गया था, जिससे निवेशकों को राहत मिली. पिछले कई महीनों से यह स्टॉक दबाव में था और मई 2024 से इसका लंबा डाउनट्रेंड जारी है. फरवरी 2025 इसका सबसे खराब महीना रहा, जबकि CY25 में अब तक यह 48.10 फीसदी टूट चुका है.

फार्मा स्टॉक Image Credit: Money9 Live

Balaxi Pharmaceuticals stock: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को प्रमुख सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली. हालांकि इस दौरान Balaxi Pharmaceuticals के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. स्माल-कैप यह स्टॉक इंट्रा डे में 10 फीसदी उछलकर 39.49 रुपये पर पहुंच गया था. पिछले कई महीनों में इसके शेयर में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन आज की बढ़ोतरी ने निवेशकों को राहत दी होगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसके शेयर का मौजूदा हाल कैसा है, साथ ही यह भी जानेंगे कि पिछले कुछ महीनों में इसका प्रदर्शन कैसा रहा है.

स्टॉक का लंबा गिरावट वाला ट्रेंड

Balaxi Pharmaceuticals के शेयर मई 2024 से लगातार गिरावट में चल रहे हैं. पिछले 18 महीनों में से 16 महीने स्टॉक लाल निशान में बंद हुआ है. फरवरी 2025 सबसे खराब महीना रहा, जब शेयर में 21.51 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. उससे पहले अक्टूबर 2024 में भी स्टॉक 16 फीसदी टूटा था.

CY25 में अब तक यह शेयर 48.10 फीसदी टूट चुका है, जबकि CY24 में 17 फीसदी और CY23 में 29 फीसदी की गिरावट ने रिटेल निवेशकों की पूंजी को काफी हद तक प्रभावित किया है. सितंबर क्वार्टर तक रिटेल निवेशकों के पास 30.49 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि प्रमोटरों की हिस्सेदारी 65.99 फीसदी है.

कैसा है फाइनेंस

Q2 FY26 के नतीजे भी कंपनी के लिए निराशाजनक रहे. रेवेन्यू 27.4 फीसदी गिरकर 56.18 करोड़ रुपये पर आ गया. EBITDA पिछले तिमाही के मुकाबले 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का मार्केट कैप 206 करोड़ रुपये है. इसका ROCE 13 फीसदी, जबकि ROE 11.6 फीसदी है.

कैसा है शेयर का हाल

इंट्रा डे में 10 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद इसका शेयर 3.78 फीसदी बढ़कर 37.34 रुपये पर बंद हुआ है. हालांकि गिरावट का सिलसिला काफी लंबे समय से जारी है. बीते 1 महीने में यह 11.97 फीसदी टूटा है. पिछले 6 महीनों में इसमें 30.80 फीसदी की गिरावट हुई है. बीते 1 साल में यह स्टॉक 52.64 फीसदी टूट चुका है.

यह भी पढ़ें: दमदार तिमाही नतीजों के बाद उड़ान भरने लगा ये शेयर, एक दिन में 5% की रैली; 5 साल में 1000% का दिया रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

कोटक महिंद्रा बैंक 15 साल बाद करेगा स्टॉक स्प्लिट, जानें- कितने हिस्सों में बंटेगा स्टॉक

दमदार तिमाही नतीजों के बाद उड़ान भरने लगा ये शेयर, एक दिन में 5% की रैली; 5 साल में 1000% का दिया रिटर्न

Closing Bell: दो दिनों की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी टूटकर बंद; लाल निशान में सभी सेक्टर्स… क्यों आई गिरावट

देसी भुजिया और नमकीन में विदेशी निवेशक लगा रहे है जमकर पैसा, Halidram और Balaji पर फोकस, जानें क्यों बढ़ रही दिलचस्पी

गिरते बाजार को भेदकर निकला ये सुपरस्टार! देश-विदेश में कंपनी का धंधा, DIIs ने खरीदे 25.85 लाख शेयर

5 साल में 62322% रिटर्न! दमदार Q2 नतीजों के बाद शेयरों पर टूटने लगे निवेशक; ₹28 का स्टॉक दूसरे दिन अपर सर्किट में