2 रुपये के शेयर ने बना दिया करोड़पति, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 16877 फीसदी का तगड़ा रिटर्न

गर किसी ने पांच साल पहले इस स्टॉक में 10 हजार रुपये का निवेश किया होता और होल्ड किया होता, तो आज वो रकम 17 लाख रुपये बन गई होती. वहीं, एक लाख रुपये का निवेश एक करोड़ रुपये से अधिक बन गया होता.

एसजी फिनसर्व ने दिया बंपर रिटर्न. Image Credit: Getty image

स्टॉक मार्केट सटीक कैलकुलेशन का खेल है. अगर स्टॉक को पहचानने का फॉर्मूला सही बैठा, तो फिर आपकी चांदी हो जाएगी. लेकिन अगर कैलकुलेशन गलत बैठ गया तो फिर आपको भारी नुकसान भी हो सकता है. इसलिए एक्सपर्ट कहते हैं कि दांव सही शेयर पर ही जमाना चाहिए. कई ऐसे छोटे शेयर होते हैं, जो देखते ही देखते ऊंचाई पर पहुंच जाते हैं और निवेशकों को मालामाल कर देते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है एसजी फिनसर्व (SG Finserve Share). इस स्टॉक ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. ये स्टॉक दो रुपये से 450 रुपये के पार पहुंचा है.

निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न

एसजी फिनसर्व के स्टॉक ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को 16,877 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक नवंबर को मुहू्र्त ट्रेडिंग खत्म होने पर यह स्टॉक 458.05 रुपये पर बंद हुआ. अगर किसी ने पांच साल पहले इस स्टॉक में 10 हजार रुपये का निवेश किया होता और होल्ड किया होता, तो आज वो रकम 17 लाख रुपये बन गई होती. वहीं, एक लाख रुपये का निवेश एक करोड़ रुपये से अधिक बन गया होता.

2 रुपये से 450 के पार

साल 2019 के नवंबर में ये स्टॉक 2 रुपये के आसपास पर ट्रेड हो रहा था. इस लेवल से स्टॉक ने जोरदार छलांग लगाई है और 450 रुपये के लेवल के पार पहुंच गया है. एसजी फिनसर्व साल 2015 में सटॉक मार्केट में लि्ट हुई थी. हालांकि, पिछले कुछ समय से इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है.

आ रही है गिरावट

स्टॉक पिछले एक महीने में 7 फीसदी से अधिक टूटा है. एक साल में भी इस स्टॉक में लगभग 7 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने बंपर रिटर्न दिया है. एसजी फिनसर्व ने 15 अक्टूबर, 2024 को अपने Q2 के नतीजे घोषित किए थे. साल-दर-साल आधार पर कंपनी के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई थी.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.

Latest Stories

विदेशी निवेशकों ने अगस्त में निकाली 35000 करोड़ की पूंजी, 6 महीने में सबसे बड़ी बिकवाली; क्या रही वजह?

AGM में हुए बड़े ऐलान से दौड़ेगा RIL का शेयर, ब्रोकरेज ने दिए जोरदार उछाल के संकेत, जाने- क्या है प्राइस टारगेट

डिश टीवी पर फिर गाज! एक्सचेंजों ने ठोका जुर्माना, लगातार घाटे में बने स्टॉक पर फिर मंडराया खतरा

6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

ये 5 स्टॉक हैं कर्ज मुक्त, 8286 करोड़ रुपये तक का कैश रिजर्व, क्या ये आपके पोर्टफोलियो में हैं शामिल?

Godfrey vs Elitecon: भारत के तंबाकू उद्योग का बादशाह कौन? निवेश से पहले जानें फंडामेंटल, 5 साल में दिया 31000% तक रिटर्न