2 रुपये के शेयर ने बना दिया करोड़पति, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 16877 फीसदी का तगड़ा रिटर्न
गर किसी ने पांच साल पहले इस स्टॉक में 10 हजार रुपये का निवेश किया होता और होल्ड किया होता, तो आज वो रकम 17 लाख रुपये बन गई होती. वहीं, एक लाख रुपये का निवेश एक करोड़ रुपये से अधिक बन गया होता.
स्टॉक मार्केट सटीक कैलकुलेशन का खेल है. अगर स्टॉक को पहचानने का फॉर्मूला सही बैठा, तो फिर आपकी चांदी हो जाएगी. लेकिन अगर कैलकुलेशन गलत बैठ गया तो फिर आपको भारी नुकसान भी हो सकता है. इसलिए एक्सपर्ट कहते हैं कि दांव सही शेयर पर ही जमाना चाहिए. कई ऐसे छोटे शेयर होते हैं, जो देखते ही देखते ऊंचाई पर पहुंच जाते हैं और निवेशकों को मालामाल कर देते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है एसजी फिनसर्व (SG Finserve Share). इस स्टॉक ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. ये स्टॉक दो रुपये से 450 रुपये के पार पहुंचा है.
निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न
एसजी फिनसर्व के स्टॉक ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को 16,877 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक नवंबर को मुहू्र्त ट्रेडिंग खत्म होने पर यह स्टॉक 458.05 रुपये पर बंद हुआ. अगर किसी ने पांच साल पहले इस स्टॉक में 10 हजार रुपये का निवेश किया होता और होल्ड किया होता, तो आज वो रकम 17 लाख रुपये बन गई होती. वहीं, एक लाख रुपये का निवेश एक करोड़ रुपये से अधिक बन गया होता.
2 रुपये से 450 के पार
साल 2019 के नवंबर में ये स्टॉक 2 रुपये के आसपास पर ट्रेड हो रहा था. इस लेवल से स्टॉक ने जोरदार छलांग लगाई है और 450 रुपये के लेवल के पार पहुंच गया है. एसजी फिनसर्व साल 2015 में सटॉक मार्केट में लि्ट हुई थी. हालांकि, पिछले कुछ समय से इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है.
आ रही है गिरावट
स्टॉक पिछले एक महीने में 7 फीसदी से अधिक टूटा है. एक साल में भी इस स्टॉक में लगभग 7 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने बंपर रिटर्न दिया है. एसजी फिनसर्व ने 15 अक्टूबर, 2024 को अपने Q2 के नतीजे घोषित किए थे. साल-दर-साल आधार पर कंपनी के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई थी.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories
सरकारी सोलर स्कीम से चमका ये सोलर पंप स्टॉक! FY26 में 50% जंप की तैयारी, ऑर्डर बुक पहले से फुल
26100 पार नहीं हुआ तो क्या आएगी मुनाफावसूली? Nifty के अहम सपोर्ट-रेजिस्टेंस समझिए
$749 Billion पर पहुंची Elon Musk की दौलत! कोर्ट के एक फैसले ने कैसे बदल दी अरबपतियों की रेस, जानें दूसरे पर कौन
