बाजार और रुपया कमजोर, सेंसेक्स 83000 के नीचे आया, तिमाही नतीजों के बाद TCS फिसला, बाकी IT स्टॉक भी दबाव में

कल की गिरावट के बाद आज बाजार लाल निशान में खुला. तिमाही नतीजों के बाद टीसीएस के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. इसके साथ ही रुपया भी कमजोर हुआ. शुरुआती कारोबार के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ गया. साढ़े 10 बजे तक शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा. इस दौरान सेंसेक्स 425 अंक फिसलकर और निफ्टी 118 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा था.

बाजार में गिरावट. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन, 11 जुलाई को बाजार लाल निशान में खुला. कल भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 232 अंकों की गिरावट के साथ 82,964 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 54 अंक फिसलकर 25,302 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में बस 9 में तेजी और 21 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी और मीडिया शेयरों में भयंकर बिकवाली देखने को मिली.

साढ़े 10 बजे तक रुझान और बिगड़ा

साढ़े 10 बजे तक शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा. इस दौरान सेंसेक्स 425 अंक फिसलकर और निफ्टी 118 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा था.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुख, IT सबसे ज्यादा फिसला

बाजार खुलने के बाद सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुख देखने को मिला. Nifty IT इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरावट में रहा, जो 1.47 फीसदी टूट गया. इसके अलावा Nifty Auto, Media, Realty, Consumer Durables और Oil & Gas सेक्टर भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. दूसरी ओर Nifty Bank, FMCG, Metal और Pharma जैसे सेक्टर हरे निशान में यानी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

रुपया कमजोर हुआ

शुक्रवार को भारतीय रुपया कमजोर शुरुआत के साथ 85.83 पर खुला, जबकि गुरुवार को यह 85.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. यानी डॉलर के मुकाबले रुपया थोड़ा नीचे आया है.

TCS के शेयर फिसले

11 जुलाई के शुरुआती कारोबार में TCS के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में शेयर 1.8 फीसदी फिसलकर 3,321 रुपये के भाव पर चला गया. दरअसल, ये गिरावट कंपनी की ओर से जारी तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली है. हालांकि, कंपनी की आय पिछली तिमाही से 1.6 फीसदी घटकर 63,437 करोड़ रुपये रही. EBIT मार्जिन 24.5 फीसदी पर रहा और कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर फिसले

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरखुलने का भावदिन का उच्चतमदिन का न्यूनतमपिछला बंदअंतिम भाव (LTP)बदलाव (%)
हिंदुस्तान यूनिलीवर₹2,500.00₹2,510.00₹2,461.00₹2,408.40₹2,505.70+4.04%
इंडसइंड बैंक₹852.00₹867.20₹850.50₹852.85₹866.80+1.64%
नेस्ले इंडिया₹2,404.00₹2,424.00₹2,397.10₹2,401.40₹2,421.40+0.83%
टाटा कंज्यूमर₹1,083.90₹1,100.00₹1,082.70₹1,088.90₹1,097.50+0.79%
एक्सिस बैंक₹1,162.00₹1,173.10₹1,160.60₹1,164.30₹1,172.30+0.69%
सोर्स-NSE, समय-9:30 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरखुलने का भावदिन का हाईदिन का लोपिछला बंदअंतिम भाव (LTP)बदलाव (%)
टीसीएस₹3,299.90₹3,335.00₹3,297.00₹3,382.00₹3,312.60-2.05%
विप्रो₹261.00₹262.05₹258.45₹265.05₹260.00-1.91%
महिंद्रा एंड महिंद्रा₹3,158.00₹3,162.40₹3,101.30₹3,162.40₹3,103.40-1.87%
इन्फोसिस₹1,579.10₹1,592.50₹1,563.00₹1,615.80₹1,590.30-1.58%
हिंडाल्को₹673.00₹673.95₹661.55₹675.05₹666.65-1.24%
सोर्स-NSE, समय-9:30 AM

गिफ्ट निफ्टी छोड़ सभी एशियाई बाजार में तेजी (सुबह के 9 बजे तक)

शुक्रवार को बाजार में रही तेजी

10 जुलाई भारतीय बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 83,190 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 121 फिसलकर 25,355 पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयरों में गिरावट और 8 में तेजी रही थी. BEL, एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयरों में 2.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. इसके अलावा निफ्टी के 50 शेयर्स में से 38 नीचे जबकि 12 चढ़कर बंद हुए.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.