बाजार में तेजी; निफ्टी 25000 के ऊपर, FMCG सेक्टर छोड़कर सभी में तेजी, Infosys ने मारी बाजी

आज, 12 सितंबर को बाजार हरे निशान में खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 215 अंकों की तेजी के साथ 81,780 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 72 अंक चढ़कर 25,075 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान इंफोसिस के शेयरों में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.

बाजार में तेजी Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के अंतिम कारोबारी सत्र यानी आज, बाजार की शुरुआत तेज हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 215 अंकों की तेजी के साथ 81,780 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 72 अंक चढ़कर 25,075 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG सेक्टर के शेयर छोड़कर बाकी सभी सेक्टर में हरियाली देखने को मिली.

Infosys में तेजी

आज शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयरों में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इस तेजी के बाद शेयर 1,532.75 के भाव पर चले गए. दरअसल, इस आईटी दिग्गज ने 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दी है. कंपनी 1,800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 10 करोड़ शेयर खरीदेगी. इसी का असर इसके शेयरों पर देखने को मिला है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)मौजूदा भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)वॉल्यूम (VOLUME)
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HINDUNILVR)2,625.002,628.902,602.102,622.002,602.70-0.74%35,118
ईटर्नल (ETERNAL)327.10327.90326.20328.10326.85-0.38%10,60,637
टेक महिंद्रा (TECHM)1,529.001,530.001,514.001,521.201,516.20-0.33%41,889
टाइटन (TITAN)3,589.903,598.003,575.003,584.203,575.80-0.23%9,043
विप्रो (WIPRO)254.88255.90253.20253.91253.32-0.23%5,18,493
सोर्स-NSE, समय- 9:22 AM

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)मौजूदा भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)वॉल्यूम (VOLUME)
इंफोसिस (INFY)1,537.001,539.901,528.801,509.701,530.501.38%23,50,537
हिंडाल्को (HINDALCO)748.90754.30748.15742.65750.000.99%2,85,698
एक्सिस बैंक (AXISBANK)1,088.401,096.501,088.401,087.401,095.600.75%1,54,822
मारुति (MARUTI)15,160.0015,214.0015,153.0015,095.0015,206.000.74%9,447
ओएनजीसी (ONGC)234.51235.40234.10233.76235.400.70%3,62,414
सोर्स-NSE, समय- 9:22 AM

एशियाई बाजारों का अपडेट ( 9 AM तक )

इसे भी पढ़ें- 1 सितंबर से झंडा गाड़ रहे ये 2 शेयर, डेढ़ गुना कर दिया पैसा, Digital India का मिल रहा सपोर्ट!

कैसा रहा मंगलवार का बाजार?

कल, 11 सितंबर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर 81,548 के स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 32 अंक बढ़कर 25,005 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली. सेक्टोरल मोर्चे पर एनर्जी और FMCG शेयरों ने बढ़त दिखाई, जबकि ऑटो और बैंकिंग शेयर दबाव में कामकाज करते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- ड्रोन स्टॉक बनेंगे कमाऊ पूत, इन 3 के पास मेक इन इंडिया का दम, 22 सितंबर के बाद हलचल तय!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

HDFC, ICICI छोड़िए… FIIs इन 2 बैंकों पर लगा रहे दांव, 4.15% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; PEG रेशियो इंडस्ट्री औसत से 0.36 ज्यादा

रिटर्न देने में HAL, BEL से कम नहीं ये 3 डिफेंस स्टॉक, ब्रह्मोस-पिनाका जैसे घातक हथियार इनके भरोसे; रखें नजर

छाए इस रेलवे कंपनी के शेयर, एक दिन में मिले 2 बड़े ऑर्डर, FII और म्यूचुअल फंड ने लगाए दांव!

HDFC डिफेंस ने Mazagaon Dock में किया बड़ा निवेश, 4.50 लाख शेयर खरीदे; डेटा पैटर्न्स समेत इनमें बढ़ाई हिस्सेदारी

35 रुपये से सस्‍ता ये पेनी स्‍टॉक बना रॉकेट, कंपनी बांटेगी 1:2 के रेशियो में बोनस, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

AI बूम से इन 3 पावर स्टॉक्स को फायदा, 5 साल में दिया 982% का रिटर्न, TATA-BEL है ग्राहक; चेक करें फंडामेंटल