बाजार गिरा, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा फिसला, RITES चढ़ा, IT, मेटल, रियल्टी शेयरों में बिकवाली

28 जुलाई को बाजार गिरावट के साथ खुला. इसके अलावा इस गिरते बाजार में भी राइट्स के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 334 अंकों की गिरावट के साथ 81,325 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 95 अंक गिरकर 24,730 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार गिरा. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार गिरकर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 334 अंकों की गिरावट के साथ 81,325 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 95 अंक गिरकर 24,730 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 में तेजी और 18 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुझान देखने को मिला

शेयर बाजार के सेक्टोरल फ्रंट पर सोमवार को मिला-जुला रुझान देखने को मिला. निफ्टी रियल्टी और आईटी इंडेक्स सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वालों में रहे, जो क्रमशः 1.8 फीसदी और 1.07 फीसदी की गिरावट में रहे. इसके अलावा निफ्टी मीडिया, बैंक, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स हरे निशान में खुले, जिससे बाजार में कुछ हद तक संतुलन बना रहा.

RITES में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में RITES के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 272 रुपये के भाव पर चले गए. इस तेजी के पीछे की वजह है कि कंपनी को Bharat Electronics (BEL) से 177.2 करोड़ रुपये की प्रोजक्ट का Letter of Intent मिला है. इसका शेयर शेयरों में देखने को मिला है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर का नामखुलने का भाव (₹)उच्चतम भाव (₹)न्यूनतम भाव (₹)पिछला बंद (₹)अंतिम भाव (₹)% परिवर्तन
टाटा मोटर्स690.70700.50690.00687.40696.75+1.36%
बजाज फिनसर्व1,990.002,006.701,984.601,985.802,005.50+0.99%
श्रीराम फाइनेंस615.85623.00611.05615.85620.50+0.76%
ग्रासिम इंडस्ट्रीज2,704.102,729.002,697.002,708.602,728.30+0.73%
अल्ट्राटेक सीमेंट12,274.0012,337.0012,249.0012,250.0012,327.00+0.63%
सोर्स-NSE,समय-9:22 AM
शेयर का नामखुलने का भाव (₹)उच्चतम भाव (₹)न्यूनतम भाव (₹)पिछला बंद (₹)अंतिम भाव (₹)% परिवर्तन
कोटक बैंक2,025.302,055.301,987.002,124.601,988.90-6.39%
टीसीएस (TCS)3,110.003,118.003,081.603,135.803,091.30-1.42%
इंफोसिस (INFY)1,513.901,514.901,482.501,515.701,496.70-1.25%
विप्रो (WIPRO)254.00254.00250.05259.20251.10-1.22%
भारती एयरटेल (AIRTEL)1,930.001,930.001,915.001,937.901,919.40-0.95%
सोर्स-NSE,समय-9:22 AM

एशियाई बाजारों में बिकवाली ( 9 बजे तक )

कैसा रहा था बुधवार का बाजार?

शुक्रवार, 25 जुलाई को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 721 अंकों की गिरावट के साथ 81,463 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 225 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 24,837 के स्तर पर आ गया.

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि केवल एक शेयर हरे निशान में बंद हुआ. बजाज फाइनेंस का शेयर 4.78 फीसदी तक टूटा. इसके अलावा पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, और बजाज फिनसर्व सहित कुल 15 शेयरों में 1 फीसदी से लेकर 2.6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.