बाजार में उतार-चढ़ाव; IT और फार्मा शेयरों में बिकवाली, RailTel के स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.42 फीसदी चढ़कर बंद हुए. सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी रियल्टी सबसे बड़ा गेनर रहा, जिसमें 0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. वहीं, निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.66 फीसदी टूटकर टॉप लूजर साबित हुआ.

स्टॉक मार्केट. Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिवस यानी आज, शुरुआती कारोबार में ही खूब उतार चढ़ाव देखने को मिला. पहले बाजार हल्की तेजी के साथ खुला, फिर लाल निशान में आ गया. सुबह के 9 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 43 अंकों की गिरावट के साथ, वहीं निफ्टी 27 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में IT और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.

निफ्टी के गेनर- लूजर

शेयरों में ईटर्नल, हीरो मोटोकार्प, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और हिंदाल्को टॉप गेनर्स रहे. इनमें बढ़त 0.8 फीसदी तक रही. इसके उलट, आज डॉ. रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा, इन्फोसिस, श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, सिप्ला, एसबीआई लाइफ, विप्रो और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे. इनमें गिरावट 1.6 फीसदी तक दर्ज की गई.

RailTel Corporation में तूफानी तेजी

आज, शुरुआती कारोबार में RailTel Corporation के शेयरों 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इस तेजी के बाद शेयर 406 रुपये भाव के पास चले गए. इस तेजी के पीछे की वजह है कि कंपनी को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से 209.79 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

ब्रॉडर मार्केट का हाल

ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.42 फीसदी चढ़कर बंद हुए. सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी रियल्टी सबसे बड़ा गेनर रहा, जिसमें 0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. वहीं, निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.66 फीसदी टूटकर टॉप लूजर साबित हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

एशियाई बाजारों का हाल ( 9 AM तक )

इसे भी पढ़ें- स्टॉक मार्केट के धनकुबेर शेयर: दिया 26000% से ज्यादा का रिटर्न, लिस्ट में एक से बढ़कर एक कंपनियां

कैसा रहा मंगलवार का बाजार?

बीते कारोबारी सत्र, 12 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला था. सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 81,904 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 108 अंक मजबूत होकर 25,114 के स्तर पर पहुंचा था. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 11 में गिरावट रही थी. फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा, ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें- इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का जलवा! ऑर्डर बुक में धमाकेदार ग्रोथ, शेयर ने दिया 800% का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.