जोमैटो पर म्यूचुअल फंड्स ने जमकर लगाया दांव, 7200 करोड़ की खरीदारी, जानें- कितनी बड़ी छलांग लगाएगा स्टॉक
Eternal (Zomato) MF Holding: पिछली कुछ तिमाहियों में इटरनल में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी लगातार बढ़ी है. इंस्टीट्यूशनल क्लास के पास 30 जून तक इटरनल में 21.6 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. छले छह महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को खूब लाभ पहुंचाया है.
Eternal (Zomato) MF Holding: अगस्त में म्यूचुअल फंड्स (MF) के लिए इटरनल लिमिटेड (जोमैटो) सबसे अधिक दांव लगाने वाले शेयरों में से एक बनकर उभरा, क्योंकि इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने इस ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के 7,200 करोड़ रुपये मूल्य के 22.9 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे. नुवामा के अनुसार, अगस्त के अंत तक म्यूचुअल फंड्स के पास इटरनल के 225.60 करोड़ शेयर थे, जबकि जुलाई में उनके पास 202.70 करोड़ शेयर थे. सोमवार के इंट्राडे भाव 322.10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से इन शेयरों की कीमत 72,665 करोड़ रुपये है.
म्यूचुअल फंड की बढ़ रही हिस्सेदारी
पिछली कुछ तिमाहियों में इटरनल में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी लगातार बढ़ी है. इंस्टीट्यूशनल क्लास के पास 30 जून तक इटरनल में 21.6 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो 31 मार्च को 19.4 फीसदी, 31 दिसंबर, 2024 को 16.5 फीसदी और 30 सितंबर, 2024 को 15.5 फीसदी थी. पिछले छह महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को खूब लाभ पहुंचाया है और इसमें 59 फीसदी की वृद्धि हुई है. क्विक कॉमर्स सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंताओं के बावजूद इस शेयर में तेजी आई है.
क्विक कॉमर्स में प्रतिस्पर्धा
हाल ही में, अमेजन के क्विक कॉमर्स (QCom) बिजेनस, अमेजन नाउ ने बेंगलुरु और दिल्ली के बाद मुंबई में भी अपने ऑपेरशन का विस्तार किया है. हालांकि मौजूदा प्रतिस्पर्धियों की तुलना में इसकी उपस्थिति अभी भी छोटी है, जहां ब्लिंकिट के 1,544 और स्विगी के 1,062 डार्क स्टोर्स की तुलना में 100 डार्क स्टोर्स हैं, अमेजन के पास कैपिटल के साथ-साथ इसे बढ़ाने की महत्वाकांक्षा भी है.
जोमैटो शेयर प्राइस टारगेट
Choice Broking के कुणाल परार हाल ही में मनी9लाइव के साथ बातचीत में इटरनल (जोमैटो) पर पॉजिटिव नजरिया दिया था. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जोमैटो के शेयर में जोरदार तेजी आ सकती है. शेयर 380 रुपये के लेवल तक स्टॉक जा सकता है. इसलिए नजरिया पॉजिटिव है. वहीं, GoaLFI के वरुण एन जोशी ने कहा था कि जोमैटो मौजूदा लेवल से 400 से 450 रुपये के टारगेट हिट कर सकता है. 6 से 8 महीने के भीतर यह तेजी देखने को मिल सकती है.
सोमवार 25 सितंबर को जोमैटो के शेयर 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 323.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.