सोलर स्टॉक में हलचल! मॉरीशस की कंपनी से डील, 5 साल में 6200% रिटर्न; अब भारी डिस्काउंट पर स्टॉक

सर्वोटेक की मॉरीशस डील इंटरनेशनल ग्रोथ का दरवाजा खोल सकती है, लेकिन हाई PE और हाल की गिरावट को देखते हुए यह स्टॉक फिलहाल महंगा माना जा सकता है. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए कंपनी का ग्रीन एनर्जी और EV चार्जिंग सेक्टर में बढ़ता कदम पॉजिटिव है, मगर वोलैटिलिटी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

सोलर स्टॉक Image Credit: Canva, Company Website

Servotech Renewable Power System के शेयर अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब कंपनी ने मॉरीशस की Enovra Energy Solutions Ltd के साथ ट्रेड एग्रीमेंट साइन किया है. इस डील के तहत सर्वोटेक EV चार्जर और सोलर सॉल्यूशंस सप्लाई करेगा, जिन्हें Enovra मॉरीशस और आसपास के क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्यूट और डिप्लॉय करेगी. 15 सितम्बर 2025 को सर्वोटेक का शेयर 1.77 फीसदी चढ़कर 135 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि यह अपने 52-वीक हाई से 34.27 फीसदी नीचे है.

डील का असर

इस डील के जरिए Enovra Energy, मॉरीशस में सर्वोटेक का एक्सक्लूसिव रिप्रेजेंटेटिव बनेगा. दोनों कंपनियों ने लॉन्ग-टर्म बिजनेस कंसिस्टेंसी और टेक्निकल सपोर्ट पर फोकस किया है. इसका मकसद ग्रीन एनर्जी को किफायती बनाकर EV और सोलर सॉल्यूशंस के अपनाने को बढ़ावा देना है.

सोर्स-NSE

यह एसोसिएशन सर्वोटेक के इंटरनेशनल प्रेजेंस को बढ़ाने के साथ ही Enovra के मिशन को भी मजबूत करेगा, जिसका लक्ष्य मॉरीशस और आसपास के देशों में क्लीन एनर्जी की पहुंच को आसान बनाना है.

कंपनी के बारे में

2004 में बनी सर्वोटेक पावर ने शुरुआत इन्वर्टर, UPS और स्टेबलाइजर मैन्युफैक्चरिंग से की थी. बाद में कंपनी ने LED प्रोडक्ट्स “SAARA” ब्रांड के तहत लॉन्च किए. आज यह कंपनी LED लाइट्स और सोलर प्रोडक्ट्स जैसे सोलर BLDC फैन, होम लाइट सिस्टम, चार्ज कंट्रोलर और सोलर वॉटर पंप तक बनाती और सप्लाई करती है.

इसे भी पढ़ें- स्टॉक मार्केट के धनकुबेर शेयर: दिया 26000% से ज्यादा का रिटर्न, लिस्ट में एक से बढ़कर एक कंपनियां

स्टॉक का हाल

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का जलवा! ऑर्डर बुक में धमाकेदार ग्रोथ, शेयर ने दिया 800% का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.